Latest News

चमोली में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां तैयारियों को लेकर बैठक


राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ जिले में धूमधाम से मानाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने हेतु क्लेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता बैठक संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 जनवरी,2020,राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ जिले में धूमधाम से मानाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने हेतु क्लेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से सुझाव लिए गए। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय प्रतिष्ठानों को कम वोल्टेज वाले एलईडी बल्वों से प्रकाशमान करने को कहा। वही गणतंत्र दिवस पर प्रातः 8ः00 बजे गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखनेे हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, कृषि, उद्यान, उद्योग, उरेडा, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबन्धन, बाल विकास आदि विभागों सहित टीएचडीसी, एनटीपीसी को भी विकासपरक योजनाओं की झांकियां निकालने के निर्देश दिए गए। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में 25 जनवरी को तथा नगर पालिका को पूरे नगर क्षेत्र में 31 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाने और देशभक्ति/देशप्रेम गीतों का प्रसार करने पर जोर दिया। गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों में 9ः30 बजे ध्वजारोहण और शहीद स्मारकों पर 10ः00 बजे माल्यापर्ण तथा 10ः15 बजे शहीद पार्क में पौधरोपण किया जाएगा। जबकि पुलिस मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 11ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस परेड व विभागीय झांकिया के प्रदर्शन तथा स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सूक्ष्म जलपान, मिष्ठान तथा पुरस्कार हेतु लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने को कहा गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मान सहित लाने, ले जाने एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा राज्य आन्दोलनकारियों और वृद्वा आश्रम में रह रहे बुजुर्गो को भी गणतंत्र दिवस पर पुलिस मैदान में स्थान आरक्षित रखने को कहा। शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालने, सशक्त सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को नाटक, विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गणतत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित करने के सुझाव पर प्रभारी जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को महिला व युवक मंगल दलो तथा सहारिता समितियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गजेन्द्र सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, डीपी पुरोहित, वाईएस वत्र्तवाल, फकीर सिंह रावत, दिनेश तिवारी सहित अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुसरा अंसारी, सीएमओ डा0 केके सिंह, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post