Latest News

ऊँ आरोग्यम योग मंदिर द्वारा निषुुल्क जीवन्तिका आयुर्वेदिक ओ.पी.डी. का शुभारम्भ


ऊँ आरोग्यम योग मंदिर द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए धर्मार्थ जीवन्तिका आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शुभारम्भ’योगिक लाइफ सेंटर, लक्सर रोड पर किया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, ऊँ आरोग्यम योग मंदिर द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए धर्मार्थ जीवन्तिका आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शुभारम्भ’योगिक लाइफ सेंटर, लक्सर रोड पर किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निशुल्क दैनिक ओ. पी.डी. की सुविधा प्रदान की जाएगी।। कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ. ललित नारायण मिश्र अपर मेलाअधिकारी, स्वामी दयाधिपानन्द रामकृष्ण मिशन, योगी रजनीश, मनोज गौतम आदि ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। साथ ही कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थ्ति रहे। योगी रजनीश ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद हमारे ऋषियो-मुनियो द्वारा प्रदत्त पारम्परिक एवं संस्कृतिक धरोहर है जिसको संजो कर रखना हम भारतीयो की नैतिक जिम्मेदारी है। योग एवं आयुर्वेद को दुनिया ने माना है। इसके द्वारा असाध्य रोगो का उपचार भी सम्भव है। इसी श्रृखला में संस्था ने निशुल्क जीवन्तिका आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रारंभ किया है। चिक्त्सिालय का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के साथ योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, मर्म आदि का प्रचार-प्रसार करना है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभन्वित हो सकें। डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि आज समाज को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिये इस प्रकार के कार्यों की नितांत आवश्यकता है जिससे हर वर्ग लाभन्वित हो सके। उन्होंने कहा कि योगी जी द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य अत्यंत सराहनीय तथा सभी के लिये प्रेरणादायक हैं। स्वामी दयाधिपानन्द ने कहा कि आज की दूषित जीवनशैली के चलते सभी के जीवन में रोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुगर,, बी.पी जैसी बीमारियां आम हो गई हैं। आज योगिक लाईफ वैलनेस केन्द्र जैसे स्थानों की बहुत आवश्यकता है जिसमें प्रतिदिन योग कक्षाएं चलने के साथ ही आयुर्वेदाचार्यो की देखरेख में पंचकर्म चिकित्सा एवं रोग परामर्श की सुविधा भी है। साथ ही बाहर से योग के इच्छुक साधको के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। कार्य्रक्रम में डाॅ. वी. के अग्निहोत्री, डाॅ. मंजू अग्निहोत्री, डाॅ प्रवीन रतूड़ी, कमला जोशी, डाॅ. विशाल गर्ग, नितिन गौतम, जगदीश लाल पाहवा, डी. एस. भंडारी, राजेश जुगरान, बालकृष्ण शास्त्री, मोहित भारद्वाज, अर्चना शर्मा, नेहा मलिक, दीपक मिश्रा, मानसी मिश्रा, विक्रम गुलाटी, सचिन तिवारी, अमति खन्ना, विजय प्रजापती, अमित तिवारी, प्रियंका गौतम तथा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Post