Latest News

अपर जिलाधिकारी ने बाल श्रम सर्वेक्षण एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी डा0 एस. के. बरनवाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत बाल श्रम सर्वेक्षण एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होने बाल श्रम सर्वेक्षण के कार्य को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 जनवरी 2020,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी डा0 एस. के. बरनवाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत बाल श्रम सर्वेक्षण एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होने बाल श्रम सर्वेक्षण के कार्य को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं टास्क फोर्स के सदस्यों को संयुक्त रूप से जनपद के प्रमुख नगरीय स्थलों पर नियमित छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सघन अभियान चलाकर लोगों में बाल मजदूर के प्रति जागरूक करें, दण्ड की भी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी डा0 बरनवाल ने कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रों में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत बाल श्रम सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें 5 वर्ष से 8 वर्ष तक के बाल मजदूर पाये जाने पर उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत जोडा जाना है तथा 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चें पाये जाने पर उन्हे विद्यालयों से जोड़ा जाना है। जबकि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कौशल विकास लाभान्वित किया जाना है। उन्होने बल श्रम सर्वेक्षण हेतु शिक्षा एवं डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि 31 जनवरी 2020 को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में कार्मिकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे तथा 1 फरवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक जनपद के सभी क्षेत्रों में शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर, बाल श्रमिक पाये जाने पर निर्धारित प्रारूप भरते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिसे श्रम मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाना है। कहा कि सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने डाक विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर, दक्ष कार्मिक द्वारा ब्लाक स्तर पर भी सभी कार्मिकों को सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर एवं यमकेश्वर आदि नगरीय क्षेत्रों में आपसी समन्यवय करते हुए नियमित छापामारी अभियान चलाते रहेगें। प्रथम बार पाये जाने पर संबंधित व्यवसायिक, ठेकेदार को नोटिस अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे, दूसरी या अधिक बार उनके प्रतिष्ठानों स्वामियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि बाल श्रम के प्रति दण्डत्मक कार्यवाही के बारे में वृहद जागरूकता अभियान चलाये। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त एस. सी. आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी बी.सी. बहुगुना, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, मनीष भट्ट जागृति संस्थान, एसएचओ लक्ष्मण सिह, सीडब्लूसी सदस्य गायत्री नेगी, एसपीओ डाक विभाग विजय पन्त सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post