Latest News

पौड़ी में डाॅ. धन सिंह ने आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया


महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान पौड़ी में मा. मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुुग्ध विकास, उत्तराखण्ड सरकार डाॅ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 जनवरी, 2020,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान पौड़ी में मा. मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुुग्ध विकास, उत्तराखण्ड सरकार डाॅ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, भाजपा अध्यक्ष संपत सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कुट्टी भाई, सहकारिता उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना आदि शामिल थे। मा. अतिथियों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ थीम को लेकर स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उपस्थित लोगों को बेटियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। बालिकाओं, परम संस्थान एवं महिला हैल्पलाइन द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई। वहीं बालिकाओं द्वारा भाषण, निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका दी गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए मा. उच्च मंत्री डाॅ रावत ने कहा कि सरकार बनते ही मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘‘ के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है। कहा कि राज्य में दो जनपदों में बालिका लिंगानुपात घट रहा था, लेकिन आज वे जनपद अन्य जनपदों बालिका लिंगानुपात में आगे निकल गये हैं। जबकि सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में टाॅपर बच्चों को बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को लेपटाॅप दिया जा रहा है। कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहां सबसे ज्यादा लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। पूरे देश में 21 प्रतिशत लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही है, केरल में 22 प्रतिशत जबकि हमारे राज्य उत्तराखण्ड में 39 प्रतिशत लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही है। जबकि उच्च शिक्षा में 72 प्रतिशत लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं उत्कृष्ठ भूमिका निभा रही है। कहा कि चन्द्रयान से लेकर हल लगाने तक लड़कियां हर काम कर रही हैं। कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में लड़कियों का बहुत बड़ा योगदान है। हर गांव में नशामुक्ति अभियान चलाने हेतु बाल विकास विभाग को स्लोगन बनाने को कहा गया है, जिससे लोगों को नशामुक्ति के लिए और अधिक जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों को 30 मार्च, 2020 तक शत-प्रतिशत फर्नीचर उपलब्ध करा दिया जायेगा। कहा कि 25 जनवरी, 2020 को सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘‘हर घर में नल, हर नल में जल‘‘ का खिर्सू से शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें 20 हजार लोगों को पानी उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने प्राचीन काल के सनातन धर्म से लेकर वर्ततान तक महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘‘ के तहत लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाना जरूरी है। कहा कि नये पीढ़ी द्वारा बालक-बालिकाओं में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, किन्तु पुरानी विचारधारा को बदलने की जरूरत है। कहा कि बेटियों को बेटों के समान अधिकार दें तथा सभी एकजुट होकर समाज में बेटियों के प्रति जन-जागृति लायें। कार्यक्रम में सुमन लता ध्यानी, सरिता नेगी, सुषमा रावत, सवित्री ममंगाई को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया, जबकि आरूषि रावत को संघ लोक आयोग की 2019 की इंजीनियरिंग परीक्षा में 32वीं. रैंक प्राप्त करने, कु. शिवानी नेगी को नीट 2017 स्टैट रैंक 237 प्राप्त करने व कु. कुमकुम पन्त के द्वारा 11 अक्टूबर 2019 को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन के लिए न्यूजीलैंड की उच्चायुक्त बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर, नेहा रावत को फुटवाॅल में विश्व विद्यालय सीनियर नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करने पर शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं निबन्ध प्रतियोगिता में सृष्टि रावत, सृष्टि स्नेहिल व अंजली उनियाल तथा भाषण प्रतियोगिता में साक्षी, दीप्ति नेगी व आयुषी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि पेटिंग प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम, प्रीति शाह द्वितीय तथा हिया रावत को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर किशोरी, वैष्णवी आदि किट भी वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखण्डी, डीपीओ जितेन्द्र कुमार, एसबीपी विश्व मोहिनी, सहा.अभि. सिंचाई पंकज जैन, त्रिभुवन उनियाल, मोहित सिंह, सुरेन्द्र बिष्ट सहित अधिकारी/ कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे व आम-जनमानस उपस्थित थे।

Related Post