Latest News

हरिद्वार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिला व रैली निकालकर किया जागरूक


जिला मुख्यालय, हरिद्वार विकास प्राधिकरण, कॉलेजों सहित एवं सभी सरकारी संस्थानों में शपथ दिलाकर मनाया गया ।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन प्लेट लगाकर जागरूक किया गया एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिये नारे भी लगाए हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह ने सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

आज शनिवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया इस अवसर पर जिला मुख्यालय, हरिद्वार विकास प्राधिकरण, कॉलेजों सहित एवं सभी सरकारी संस्थानों में शपथ दिलाकर मनाया गया ।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन प्लेट लगाकर जागरूक किया गया एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिये नारे भी लगाए हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह ने सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। वहीं एसएम जेएन डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने सभी शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई एवं अपने भाषण में अपने आसपास सभी को जागरूक करने को कहा उन्होंने यह भी जनकारी दी की भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था। और भारत में लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था, इसलिए 25 जनवरी, 1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ गठन हुआ। हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के एनसीसी के छात्रों ने अपने वाद्यंत्रों से लोगों को बहुत प्रभावित किया । इस अवसर पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान का मूल्य भी बताया कि देश हित में कितना आवश्यक है।

Related Post