Latest News

गुलदार के आतंक को देखते हुए क्षेत्र में प्रंदह स्ट्रीट लाईटें लगाने की घोषणा की है


ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भरत विहार में गुलदार के आतंक को देखते हुए क्षेत्र में प्रंदह स्ट्रीट लाईटें लगाने की घोषणा की है। सोमवार को क्षेत्र में *आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा* कि गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए निगम प्रशासन कटिबद्ध है। क्षेत्र में लाइटिंग के मुक्कमल इतंजाम कर गुलदार की आमद थामने के लिए रणनीति बनाई गई है।

रिपोर्ट  - à¤à¤¸ के विरमानी

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भरत विहार में गुलदार के आतंक को देखते हुए क्षेत्र में प्रंदह स्ट्रीट लाईटें लगाने की घोषणा की है। सोमवार को क्षेत्र में *आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा* कि गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए निगम प्रशासन कटिबद्ध है। क्षेत्र में लाइटिंग के मुक्कमल इतंजाम कर गुलदार की आमद थामने के लिए रणनीति बनाई गई है। इसके अलावा क्षेत्र में झाडियों की सफाई कराने के साथ हर आवश्यक कदम भी उठाए जायेंगे।भरत विहार क्षेत्र के आसपास पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक मचा हुआ है, जिसके कारण वहां रहने वाले लोग भयभीत होकर घरों में कैद होने को मजबूर है। *क्षेत्रवासियो की समस्या को देखते हुए आज मेयर अनिता ममगई* ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगोंं की जनसमस्याएं भी सुनी। मौके पर ही महापौर द्वारा विद्युत विभाग के एसडीओ सहित तमाम अधिकारियों को बुलवा लिया गया था। समस्या के निस्तारण पर विभागीय अधिकारियों को विधुत पोल लगाने के लिए निर्देशित कर चुकी मेयर की विधुत पोल की मांग का संज्ञान लेते हुए विभाग द्वारा क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध करने के लिए विद्युत केबल बिछाने की कार्रवाई आज से ही शुरू कर दी गई। इससे पूर्व क्षेत्र में पहुंची *महापौर ने जन समस्याएं सुनते हुए कहा* कि तमाम जनसमस्याओं का निस्तारण जल्द ही करा दिया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में विकास के भरपूर कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाने हैं।इस मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्या का संज्ञान लेने के लिए महापौर का आभार भी जताया।इस दौरान एस डी ओ प्रवीन, एस डी ओ तीरथ भंडारी,पार्षद विजय बडोनी, पार्षद जयेश राणा,जितेंद्र बर्त्वाल, राम कुमार संगर,रोमा सहगल, विजय कुमाई, राजेन्द्र पंत,परिचित मेहरा,राजीव राणा,राकेश कुमार,आशीष द्रविड़, गौरव केन्थुला, सुनील उनियाल, मनु कोठारी, राजेश भट्ट,मदन लाल वालिया, रमन शर्मा, गुरु प्रसाद जोशी, भट्ट,राजा राम रणकोटी, चंदन गुसाईं, पुराण सजवाण, विजय जोशी,परीक्षित मेहरा आदि भी मौजूद रहे।

Related Post