Latest News

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया


संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इन पोस्टरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन व देश की आजादी के आंदोलन के दौर को छाया चित्रों के द्वारा छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन एवं गांधीजी के योगदान की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन पोस्टर प्रदर्शनी देखने के लिए प्रथम सत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र और और द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर(NIT) के छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस छात्रों ने स्लोगन प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। जिसमें छात्रों ने देशभक्ति, संविधान, और देश की एकता व अखंडता के वाक्यों को लिखा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रो० एम०एम० सेमवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किये जा रहे है। ताकि युवा पीढ़ी को संविधान और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जा सके। हमारी आजादी की लड़ाई के बाद बना संविधान हमारे पूर्वजों का सपना है जो हमारे देश की बेहतरी के लक्ष्य को भी हमारे सामने प्रस्तुत करता है। हमें केवल अपने अधिकारों के प्रति नही बल्कि कर्तव्यों के प्रति भी जिम्मेदार होने की जरूरत है ताकि देश के विकास में योगदान दे सके। शिक्षा संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो०पी०के०जोशी ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है इस लिए हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। हमें पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा तभी हम युवा जोश का फायदा देश के विकास में दें पाएंगे। छात्रों को अपने कौशल सीखने पर ध्यान देने की जरूरत है तभी हम बेहतर तरीके से विकसित देशों से आगे निकल सकते है। प्रो० सीमा धवन ने कार्यक्रम का संचालन किया। और सभी छात्रों को संविधान की प्रस्तावना का वचन कराया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राऐं तथा शोध छात्र मौजूद रहे। इसके अलावा डॉ० प्रशांत कंडारी, प्रोफेसर महावीर नेगी, डॉ० नितिन सती, डॉक्टर अरुण शेखर बहुगुणा, डॉ आर०एस० फरतियाल , मेडिकल कॉलेज से डॉ० अनिल द्विवेदी, डॉ० नियति, डॉ० विमल गुसाई, व एन आई टी से पुरुषोत्तम व प्रदीप रावत, अजीम प्रेमजी फॉउंडेशन से स्वीटी व डॉ० प्रदीप अंथवाल, गढ़वाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत आदि मौजूद रहे।

Related Post