Latest News

वरंग ग्रूप और फ़्यूचर साउंड स्टूडीओ द्वारा पेंटागन मॉल में “टेलेंट


कल शाम नवरंग ग्रूप और फ़्यूचर साउंड स्टूडीओ द्वारा पेंटागन मॉल में “टेलेंट हंट-2020” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

कल शाम नवरंग ग्रूप और फ़्यूचर साउंड स्टूडीओ द्वारा पेंटागन मॉल में “टेलेंट हंट-2020” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सिंगिंग, डान्सिंग और मोडलिंग की प्रतियोगिता करवायी गयी । कार्यक्रम का शुरुआत महंत श्री रूपेन्द्र प्रकाश, मनोनीत विधायक जी० आइ० जी० मान,मुख्यमंत्री सलाहकार डी० एस० रावत , प्रमुख गर्ग, समाजसेवी विशाल गर्ग, सहदेव चौधरी और मॉल हेड सोनी ने दीपप्रज्ज्वलित कर की गयी। सिंगिंग में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिसमें प्रथम स्थान अराधिका चक्रवर्ती ने मेरे ढोलना सुन.. गाना गाकर प्राप्त किया। दूसरा स्थान विशेष ने महिलाओं के सम्मान में भावनात्मक गीत सुनाकर प्राप्त किया।और तीसरा स्थान अमित गाला को मिला। डान्स प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने अपनी क़िस्मत को आज़माया जिसमें प्रथम स्थान “आइ ऐम बैक” डान्स अकैडमी ने हॉरर थीम की प्रस्तुति कर प्राप्त किया ।वही दूसरा स्थान पर संयुक्त रूप से क्रतिक़ा और आदित्य ठाकुर ने क्रमशः सेमी क्लासिकल डान्स और फ़्यूज़न डान्स कर सबका मन जीत लिया ।साथ ही तीसरा स्थान आलोक डान्स ग्रूप और टी० आर० डान्स ग्रूप ने बॉलीवुड देशभक्ति फ़्यूज़न कर संयुक्त रूप से प्राप्त किया। मोडलिंग में 30 मॉडल ने अपनी अपनी अदाओं से जलवे बिखेरे जिसमें 15 लड़के व 15 लड़कियों ने भाग लिया।मोडलिंग प्रतियोगिता 3 राउंड में सम्पन्न हुई ।लड़कों में नफ़ाज़त अली और लड़कियों में दिव्या धीमान ने बेस्ट मोडल का ख़िताब जीता। मोडलिंग प्रतियोगिता का मूल्यांकन मिसज़ यूनिवर्स 2019 संगीता बुधलाकोटि ने किया।और सिंगिंग प्रतियोगिता का मूल्यांकन सिंगर राकेश राणा और मुरादाबाद से आए म्यूज़िक डिरेक्टर गगन शर्मा ने किया। डान्स प्रतियोगिता का मूल्यांकन टी० वी० फ़ेम कविता सिंह चौहान ने किया। सभी विजेताओं को ट्रोफ़ी व सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया वही डान्स प्रतियोगिता के विजेता टीम के मेंटॉर विशु ने जीती हुई 11000.00 रुपय की धनराशि गरीब बच्चों की पड़ाईं लिखाई के लिए दान कर दी। स्ट्रिंग म्यूज़िक केयर के राहुल अरोरा की ओर से सिंगिंग विजेता को एक गिटार भेंट किया।सभी प्रतिभागियों को एक पहल संस्था के अध्यक्ष आशीष गौड़ की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मधुर संचालन शिवानी गौड़ के साथ साथ रितिका थपलियाल, हिमानी बिष्ट ने किया वही मोडलिंग का संचालन पूजा चावला ने किया। नवरंग टीम से अजय चतुर्वेदी, आशीष गौड़,विनायक गौड़, यश लालवानी वीर गुर्जर ,विनय शंखधर, आकाश त्रिपाठी, प्रवीन कपिल, रजत , अनुराग,कमल, हरदीप,अनिल शर्मा ,राहुल सैनी,रंजना चतुर्वेदी, दीपशिखा, रति सक्सेना,कल्पना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Post