Latest News

"गौप्रचार रथ" अगले वर्ष वसंत पंचमी 2021 हरिद्वार कुम्भ तक यात्रा पर प्रस्थान


विश्व वंदनीय सांस्कृतिक धरोहरों में "गौ-गंगा और पहाड़" को अब तक पूर्ण रूप से बचायें रखने वाली एकमात्र पवित्र भूमि ''देवभूमि उत्तराखण्ड" से 2020 बसंत पंचमी के पावन अवसर पर "गौप्रचार रथ"द्वारा आज से अगले वर्ष वसंत पंचमी 2021 हरिद्वार कुम्भ तक भारतीय देशी गौवंश के प्रचार में समस्त भारत वर्ष की यात्रा पर प्रस्थान।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

विश्व वंदनीय सांस्कृतिक धरोहरों में "गौ-गंगा और पहाड़" को अब तक पूर्ण रूप से बचायें रखने वाली एकमात्र पवित्र भूमि ''देवभूमि उत्तराखण्ड" से 2020 बसंत पंचमी के पावन अवसर पर "गौप्रचार रथ"द्वारा आज से अगले वर्ष वसंत पंचमी 2021 हरिद्वार कुम्भ तक भारतीय देशी गौवंश के प्रचार में समस्त भारत वर्ष की यात्रा पर प्रस्थान आज सुबह सूरज कुंड बाबा मनोहर नाथ गौशाला मेरठ से प्रारम्भ हुई यात्रा के अगले पड़ाव में रुड़की रॉयल पेलेश में योगी गौरक्षा सेना के उत्तराखंड प्रभारी कमल बिष्ट जी एवं संगठन मंत्री प्रतिभा चौहान के साथ बड़ी संख्या में गौ भक्तों ने गौ रक्षा जनजागरण यात्री सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह नयाल, महामंडलेश्वर गुरु मां निलेमानंद जी महाराज के साथ आये गौ यात्रीयो का भव्य स्वागत किया । नयाल ने बताया कि 1 साल तक देश भर में गौ यात्रा में जनता को भारतीय देशी गौवंश के रक्षण और गौ आधारित पदार्थो के फायदे के अलावा 2021 कुम्भ में 30 करोड़ कुम्भ यात्रियों को गौ की महिमा से अवगत कराना है । कुम्भ में सर्वदलीय गौरक्षा मंच का विशाल पंडाल लगेगा और देश भर के समस्त गौ भक्तों के लिए सेवा प्रकल्प चलेगा "सर्वदलीय गौरक्षा मंच परिवार" रीता चमोली मनु रावत लक्ष्मी भंडारी शिखा सैनी अनीता रावत खीमा नेगी राबिता सैनी आरती सैनी भवना रावत लक्ष्मी देबी जनकी भट्ट आदि ने स्वागत किया।

Related Post