Latest News

मां गंगा की अविरलता के लिए 48दिन से बैठी साध्वी पद्मावती को रात्रि 11:00 बजे पुलिस ने उठाया


मां गंगा की अविरलता के लिए बैठी 48 दिन से बैठी साध्वी पद्मावती को रात्रि 11:00 बजे पुलिस उठाकर ले गई जब साध्वी पद्मावती उठा नहीं आई पुलिस से पूछा कि जब मेरा स्वास्थ्य सही है तो मुझे क्यों उठा कर ले जाया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार मातृ सदन में मां गंगा की अविरलता के लिए बैठी साध्वी पद्मावती को रात्रि 11:00 बजे पुलिस उठाकर ले गई जब साध्वी पद्मावती को उठाने आई पुलिस से पूछा कि जब मेरा स्वास्थ्य सही है तो मुझे क्यों उठा कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया और उसे महिला पुलिस की टुकड़ी उठाकर ले जाने लगी तब वहां पर सन्तों द्वारा विरोध करने पर यह कहा जब यह साध्वी चल सकती है तो उसे उठाकर क्यों ले जा रहे हैं । उसके बाद साध्वी पैदल-पैदल चल कर एंबुलेंस में बैठ गई । साध्वी पद्मावती ने आरोप लगाया है की राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुझे मरवाना चाहते हैं जब मेरा स्वास्थ्य सही है तो मुझे क्यों ले जाया जा रहा है मैं चल सकती हूं बात कर सकती हूं और दिमागी तौर पर भी सही हूं तो मेरे साथ ऐसा अन्याय क्यों किया जा रहा है। क्या सरकार मुझे स्वामी सानंद एवं निगमानंद की तरह मुझे मारना चाहती हैं। इतना विरोध करने पर भी पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए साध्वी को देहरादून दून हॉस्पिटल में ले जाया गया है। वहां पर स्वामी शिवानंद एवं स्वामी आत्मबोधानंद से वार्ता करने पर पता चला कि डॉक्टरों ने महिला सीओ से पूछा कि यह स्वस्थ है तो इन्हें क्यों लाया गया है तो सीओ द्वारा बताया गया कि इनको उल्टियां हो रही थी तब साध्वी ने जवाब दिया कि अब मुझे उल्टी नहीं आ नहीं रही हैं मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है । साध्वी द्वारा बताया गया कि उन्हें वीआईपी वार्ड रूम में बंद करके रखा गया है । उन्हें प्रेस व अन्य लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है स्वामी शिवानंद एवं स्वामी आत्मबोधानन्द ने फोन पर बात करते हुए कहा कि जब आपका स्वास्थ्य सही है तो हॉस्पिटल का कुछ भी ना लें केवल ओआरएस का घोल ही ले बाकी पानी आश्रम से भिजवा दिया जाएगा। इस पर स्वामी शिवानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पूरे दिन यहां पर ध्वनि प्रदूषण कराया गया था जिसकी वजह से साध्वी को उल्टियां हुई थी लेकिन जब डॉक्टर ने दवा दी तो वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गई थी । तो रात्रि को दरवाजा तोड़कर उन्हें उनके कमरे से क्यों ले जाया गया उसके पास गर्म कपड़े भी नहीं पहन रखे होंगे ऐसी हालत में साध्वी को जबरन क्यों ले जाया गया यह मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं। उन्होंने कहा कल को ही में इस घटना को लेकर हाईकोर्ट की तरफ मूव कर रहा हूं हाई कोर्ट से पूछूंगा कि हमें क्या प्रोटेक्स होगा हमें बताएं । उसके तुरंत बाद आत्मबोधानन्द उनकी जगह पर अनशन पर बैठ गए हैं इस पूरे प्रकरण को लेकर आज मातृ सदन में 12:30 बजे प्रेस वार्ता का भी आयोजन रखा गया है।

Related Post