Latest News

एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में 06 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव के जरिये पीओआई इंडिया बायोटैक प्रा.लि. में हुआ चयन


एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि दिनांक 01 अगस्त, 2022 को महाविद्यालय परिसर में पीओआई इंडिया बायोटैक प्राईवेट लिमिटेड की सीईओ मालती सान्याल व डाॅ. सरोज राय बोस्टन अमेरिका द्वारा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 04-08-2022 एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि दिनांक 01 अगस्त, 2022 को महाविद्यालय परिसर में पीओआई इंडिया बायोटैक प्राईवेट लिमिटेड की सीईओ मालती सान्याल व डाॅ. सरोज राय बोस्टन अमेरिका द्वारा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया था जिसमें बी.एस सी. के शिवानी पाल, अनुज जोशी, मंयक सिंह, सागर, नकुल कुमार तथा ऐश्वर्या काम्बोज को पीओआई इंडिया बायोटैक प्रा.लि. द्वारा कैमिस्ट के पद पर चयन किया गया है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त 06 छात्र-छात्राओं का चयन होने से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी तथा समस्त काॅलेज परिवार ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए चयनित छात्र-छात्राओें के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस प्लैसमेंट ड्राईव में विशेष सहयोग देने के लिए डाॅ. विजय शर्मा, विनीत सक्सेना तथा पूर्णिमा सुन्दरियाल की प्रंशसा की। विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काउसिंलिंग सैल समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि यह कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव महाविद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है तथा काउंसिलिंग सैल भविष्य में भी ऐसे प्लैसमेंट तथा कार्यक्रम कराने हेतु निरन्तर कटिबद्ध है।

ADVERTISEMENT

Related Post