Latest News

आजादी के अमर शहीदों को स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने किया नमन!


स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में अगस्त क्रांति व आजादी के अमृत महोत्सव के चलते आयोजित की गई सम्मान यात्रा में आजादी के अमर शहीदों को स्वतंत्रता सेनानी परिवारों द्वारा नमन किया गया और अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार - स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में अगस्त क्रांति व आजादी के अमृत महोत्सव के चलते आयोजित की गई सम्मान यात्रा में आजादी के अमर शहीदों को स्वतंत्रता सेनानी परिवारों द्वारा नमन किया गया और अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि इस सम्मान यात्रा से जनमानस में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों तथा उनके परिवारों के प्रति सम्मान का भाव परिलक्षित हुआ है। स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा निकालकर सेनानी परिवारों द्वारा देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले योद्धा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना सम्मान व कृतज्ञता का भाव प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक सेनानी परिवारों की आवाज पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी को एक प्रतिवेदन सौंपना था, लेकिन प्रतिवेदन लेने कोई भी अधिकारी शहीद स्मारक पर नहीं आया। प्रशासन व नगर निगम हरिद्वार को उंक्त सम्मान यात्रा की जानकारी दिए जाने के बावजूद अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की प्रतिमा की सफाई तक नही कराई गई,जो खेदजनक है। जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान की रक्षा के लिए दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल की स्थापना, संवैधानिक संस्थाओं में सेनानी परिवारों का मनोनयन, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार आयोग का गठन, स्वतंत्रा सेनानी राष्ट्रीय परिवार का दर्जा दिया जाना, आर्थिक दृष्टि से कमजोर सेनानी परिवारों को वित्तीय सहायता का प्रावधान, पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी को शामिल किया जाना, भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गठित एमिनेंट कमेटी में हर प्रांत के संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनीत करना तथा सेनानी शहीद परिवारों के विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने जैसे सुझाव दिए गए हैं। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि यात्रा यूनियन भवन से आरंभ हुई, जहां सुभाष घई, मुरली मनोहर, मजदूर नेता सुरेन्दर तेजा, श्रमिक नेता राजेंद्र, नगर निगम कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष मुकुल जोशी, सोम त्यागी, धर्मपाल ठेकेदार, अशोक गुप्ता तथा हरीश शेट्टी ने, ऋषिकुल तिराहा में रेडक्रास सचिव डॉ नरेश चौधरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा, बस अड्डे के समीप भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह के नेतृत्व में अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, लव शर्मा तथा सुनील सैनी के साथ पार्षदों तथा कार्यकर्ताओं ने, रेलवे स्टेशन के सामने गरीब दास आश्रम हरिद्वार के महंत दिनेश दास तथा डॉ रवि देव ने, शिव मूर्ति तिराहे में पार्षद राजीव भार्गव तथा बाल्मीकि चौक में पार्षद अमन गर्ग तथा युवा कांग्रेस नेता वरुण बालियान के नेतृत्व में, पोस्ट ऑफिस के समीप भारत सरकार के खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र के परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, धर्म सिंह रावत अपने सहयोगियों सहित तथा कोतवाली के सामने समृद्धि प्रसाद ग्रोथ सेंटर की पूनम शर्मा, कल्याणी, उर्मिला तथा सुरेश कुमार शर्मा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के से किया । सम्मान यात्रा के आरम्भ में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने यात्रा का शुभारंभ कराया व शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, अध्यक्ष देशबंधु, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर,शहीद जगदीश वत्स के भांजे गोपाल नारसन ने सम्मान यात्रा को संबोधित किया। कार्यक्रम में ललित कुमार चौहान, धर्मवीर धींगरा, अर्जुन सिंह राणा, अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार, राजन कौशिक तथा मुकेश त्यागी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post