Latest News

उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शहीद स्मारक रामपुर तिराहा के भूमि दाता दिवंगत महावीर शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे उत्तराखंड से सैकड़ों राज्य आंदोलनकारी


उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शहीद स्मारक उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शहीद स्मारक रामपुर तिराहा के भूमि दाता दिवंगत महावीर शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे उत्तराखंड से सैकड़ों राज्य आंदोलनकारी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शहीद स्मारक उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शहीद स्मारक रामपुर तिराहा के भूमि दाता दिवंगत महावीर शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे उत्तराखंड से सैकड़ों राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक रामपुर तिराहा पर स्मारक हेतु भूमि दाता दिवंगत महावीर शर्मा जी के परिजनों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आज उत्तराखंड से पहुंचे सैकड़ों आंदोलनकारी, सभी आंदोलनकारियों ने राज्य आंदोलनकारी शहिद स्मारक पर शीश नवा कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद स्मारक के भूमि दाता श्री महावीर शर्मा के योगदान को याद किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, और स्वर्गीय श्री महावीर शर्मा जी के योगदान को अविस्मरणीय बताया, श्रद्धांजलि सभा मैं चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के मुख्य संयोजक महेश गोड़ ने कहा कि महावीर शर्मा जी का नाम इतिहास में दर्ज हो चुका है और उत्तराखंड राज्य स्थापना को जब जब याद किया जाएगा तब तब महावीर शर्मा जी का स्मरण श्रद्धा और सम्मान के साथ के साथ होगा, सभा में भीमसेन रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा उत्तराखंड राज्य के सच्चे हितैषी लोगों की भावनाएं और समर्थन हमेशा दिवंगत महावीर शर्मा जी के परिजनों के साथ बना रहेगा। उत्तराखण्ड सरकार की ओर से केबीनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने भी शहिद स्मारक पर पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत महावीर शर्मा जी के परिजनों को सांत्वना दी ओर उन्हें अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए शहिद स्मारक के देखरेख रखरखाव का पूरा संज्ञान में लेते हुए स्मारक को भव्य रूप देने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा में मै स्मारक स्थल के आसपास के ग्रामीण और स्व महावीर शर्मा जी के परिजन राकेश पंवार, प्रवीण गोतम पुत्र राजवीर शर्मा , पप्पू शर्मा, पोत्र- शुभम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजि0 परिवार से - महेश गोड़, जे पी बडोनी, रामदेव मौर्य, आनंद सिंह नेगी, भीम सेन रावत, कमला पाण्डे, साधना नवानी,व उत्तराखंड क्रांति दल से रविंद्र वशिष्ठ, चौधरी बृजवीर, मनीराम, सरीता पुरोहित रमन शाह आदि।

ADVERTISEMENT

Related Post