हरिद्वार रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर में बरसात का पानी आने से नदी का तटबंधन टूटा, तेज बहाव में मवेशी बहे।


राज्य में हो रही वर्षा के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बने ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो गया है हरिद्वार वर्षा के कारण रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में रतमऊ नदी पर बने तटबंध के टूटने से गुर्जरों के मवेशी बह गए हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 7 अगस्त (विकास शर्मा) राज्य में हो रही वर्षा के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बने ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो गया है हरिद्वार वर्षा के कारण रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में रतमऊ नदी पर बने तटबंध के टूटने से गुर्जरों के मवेशी बह गए हैं। हरिद्वार रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर में भारी बारिश के चलते एकमात्र रपटा अचानक बह गया। इस क्षेत्र के लोगों की आवाजाही इस रपटे के माध्यम से होती है। तेज पानी के बहाव के कारण यह रपटा अचानक जल स्तर बढ़ जाने के कारण वह गया। जिससे लोगों को आने जाने हेतु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्वालापुर गढ़ मीरपुर व अन्य गांव में इस रपटे के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की आवाजाही होती है। बरसात में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र में रह रहे गुर्जरों के 10 मवेशी भी तेज बहाव में बह गए। जिसके कारण गुर्जरों का भारी नुकसान हो गया।तटबंध टूटने की खबर मिलते ही पीआरडी जवान क्षेत्र के लोगों की सहायता हेतु पहुंच गए हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post