Latest News

स्वामी चिदानन्द सररस्वती का लिखित शुभकामना संदेश माननीय उपराष्ट्रपति को किया भेंट


जगदीप धनकर का 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की ओर से परमार्थ प्रतिनिधि ने सहभाग कर उन्हें शुभकामनायें दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश। जगदीप धनकर का 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की ओर से परमार्थ प्रतिनिधि ने सहभाग कर उन्हें शुभकामनायें दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की अमेरिका जाने से पूर्व माननीय श्री जगदीप धनकर जी से एक समारोह के दौरान भेंटवार्ता हुई थी। इस दौरान स्वामी जी ने माननीय धनकर जी को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने हेतु माँ गंगा से प्रार्थना करते हुये उन्हें शुभकामनायें अर्पित की थी। आज उनके शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर परमार्थ प्रतिनिधि ने माननीय उपराष्ट्रपति जी को शुभकामनायें देते हुये पूज्य स्वामी का लिखित संदेश भेंट कर परमार्थ निकेतन गंगा आरती में सहभाग हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकर जी को भारत के 14 वे उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने हुये शुभकामनायें देते हुये कहा कि आपका विराट व्यक्तित्व, संविधान और कानून का विलक्षण ज्ञान व अनुभव भारत को नई ऊँचाईयों पर ले जाने में मददगार सिद्ध होगा। ज्ञात हो कि भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकर जी का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझूनु जिले में एक किसान परिवार में हुआ। उन्होंने राजस्थान से ही वकालत की डिग्री हासिल की और राजस्थान उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय में वकालत की। वर्ष 1989 में वह पहली बार राजस्थान के झुंझूनु लोकसभा की सीट से सांसद चुने गए थे। वर्ष 1990 में वह संसदीय राज्यमंत्री बने। वर्ष 1993 में अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा से राजस्थान विधानसभा के लिये चुने गए। वर्ष 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया और आज उन्होंने भारत के दूसरे सर्वोच्च पद उपराष्ट्रपति पद हेतु शपथ ग्रहण की।

ADVERTISEMENT

Related Post