Latest News

चमोली जन सुनवाई में 28 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी


जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, पीएम आवास, भूमि का प्रतिकर, सिंचाई नहर, दिब्यांग प्रमाण पत्र, अतिक्रमण आदि से जुड़ी 28 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 03 फरवरी,2020,जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, पीएम आवास, भूमि का प्रतिकर, सिंचाई नहर, दिब्यांग प्रमाण पत्र, अतिक्रमण आदि से जुड़ी 28 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारित किया और अवशेष शिकायतों पर अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ, बहुउद्देशीय शिविर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा करते लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। जन सुनवाई में गेरूड ग्राम प्रधान ने जनहित में गेरूड़ से रतगंाव घट गधेरा पुल तक वाया बुरसोल होते हुए मोटर मार्ग निर्माण कराने और एनपीसीसी द्वारा डुंग्री-कोलपुडी मोटर मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त गेरूड़-कोलपुडी व गेरूड-बूंगा संपर्क मार्ग को ठीक न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को एनपीसीसी के ईई के साथ क्षेत्र का मौका मुआयना कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई की मोला-मटई-बैरासकुंड मोटर मार्ग पर ठेकेदार द्वारा आधा-अधूरा कार्य कर छोड़ दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए जाॅच के निर्देश जारी किए है। कालेश्वर निवासी सतीश चन्द्र डिमरी तथा गढोरा निवासी बाल कृष्ण सती ने एनएच चैडीकरण में क्षतिग्रस्त आवासीय भवन का प्रतिकर न मिलने की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। जन सुनवाई के दौरान मुन्दोली के ग्राम प्रधान ने लोहाजंग तोक से खुराली व बुदला गांव के लिए सड़क स्वीकृत करवाने, गांव में विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर लाईट और रा0जू0 कन्या हाईस्कूल भवन जीर्णशीर्ण होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ईराणी गांव में पेयजल लाईन पर 28 लाख खर्च किए जाने के बावजूद भी पेयजल लाईन का निर्माण पूरा न होेने की शिकायत पर एसडीएम चमोली को ईई जल निगम के साथ जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया। मटई के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने राइका बैरासकुंड का नवनिर्मित भवन हस्तगत न किए जाने की शिकायत डीईओ को तत्काल हस्तगत की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्वाड ग्राम प्रधान ने सिंचाई नहर/गूल क्षतिग्रस्त होने और गांव वालों की भूमि पर अवैध अतिक्रमण व खनन किए जाने की शिकायत पर एसडीएम चमोली को जाॅच करने और सिंचाई विभाग को गूल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। रौलीग्वाड के पूर्व प्रधान ने बिना ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए वन पंचायत रौलीग्वाड का गठन दूसरी ग्राम सभा में किए जाने की शिकायत दर्ज की। दिब्यांग एवं बौना दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर पहुॅचे फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मार्च में जिला अस्पताल में भी शिविर लगाकर दिब्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बहुउदेशीय शिविरों में दिब्यांगजनों को बुलाकर प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा। सरपाणी निवासी चरली दास ने मोखमल्ला निवासी सुरजमणी पर अपनी 97 बकरियां खरीदने के बाद भुगतान न किए जाने की शिकायत पर एसडीएम को तीन दिन में जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। वही रोपा निवासी धर्मा देवी ने भेंड बकरी पालन के लिए ऋण दिलाने, देवी परमार ने उनकी बेटी को स्वरोजगार दिलाने एवं आर्थिक सहायता की गुहार पर जिलाधिकारी ने ंसबधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अन्य शिकायतों का निराकरण भी किया गया। जन सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, सीओ पुलिस जेआर जोशी, सीवीओ शरत कुमार भण्डारी, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, एसीएमओ डा0 महेन्द्र सिंह खाती सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post