रुद्रप्रयाग में गंगा के साथ- साथ जनपद में अवस्थित नदियों को स्वच्छ एवं साफ रखने के निर्देश


जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, गंगा के साथ- साथ जनपद में अवस्थित नदियों को स्वच्छ एवं साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में किसी भी दशा में कूड़ा न जाए इसके लिए जनपद में अवस्थित घाटों में बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चत की जाए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 अगस्त, 2022, गंगा नदी एवं इसकी प्रमुख नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा उनकी बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चत किए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, गंगा के साथ- साथ जनपद में अवस्थित नदियों को स्वच्छ एवं साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में किसी भी दशा में कूड़ा न जाए इसके लिए जनपद में अवस्थित घाटों में बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चत की जाए। इसके लिए उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नदियों के संवर्धन एवं सरंक्षण के लिए नदियों के किनारे वृहद वृक्षारोपण सुनिश्चत किया जाए। उन्होंने नगर पालिका नगर पंचायतों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं जिन व्यक्तियों द्वारा नदी में कूड़ा डाला जाता है तो उनका चालान करते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्तमुनि एवं उखीमठ को निर्देश दिए हैं कि कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित की गई भूमि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु उप वन संरक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कहा कि जिन संस्थानों द्वारा घाटों का रख- रखाव किया जा रहा वह समय पर मरम्मत एवं अन्य निर्माण कार्य यथाशीर्घ पूरा करवा लें। जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी घाटों के किनारे, नामामि गंगे कार्यालय एवं जल निकायों के समीप भी अनिवार्य रुप से तिरंगा लगाया जाए। साथ ही 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक घाटों पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके तहत 17 एवं 18 सितंबर 2022 को घाटों में विशेष सांस्कृतिक कार्याक्रम, आजीविका संवर्धन, क्वीज प्रतियोगिता, योगा, प्रभात फेरी, गंगा आरती, गंगा स्वच्छता शपथ, भजन संध्या, वेद पथ एवं दीप उत्सव आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्याक्रम में नेहरु युवा संगठन, जिला गंगा समितियों एवं अन्य संस्थाओं का भी योगदान लिया जाएगा। साथ ही आम जनमानस को गंगा इसकी प्रमुख नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post