Latest News

रुद्रप्रयाग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा


आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से आम जनमानस को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 अगस्त, 2022, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से आम जनमानस को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को छोटे झंडे उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे की अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग द्वारा जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत छोटे बच्चों में देश प्रेम की भावना उजागर करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित की जा रही है तथा जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा भी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मे नुक्कट नाटक के माध्यम से सभी घरों में तिरंगा झंडे लगाये जाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के सभी गांवों में 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराये जा रहे है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात कार्मिको द्वारा सभी लोगों द्वारा अपने घरों में तिरंगा लगाये जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post