Latest News

नवसृजन ने शहीद जगदीश वत्स का स्मरण कर किया प्रतिभाओं का सम्मान


साहित्यिक संस्था नवसृजन द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर आजाद नगर स्थित ज्योतिबा फुले धर्मशाला में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ मधुराका सक्सेना ने की जबकि मुख्य अतिथि स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन श्याम सिंह नागयान रहे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुड़की- साहित्यिक संस्था नवसृजन द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर आजाद नगर स्थित ज्योतिबा फुले धर्मशाला में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ मधुराका सक्सेना ने की जबकि मुख्य अतिथि स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन श्याम सिंह नागयान रहे। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सुबोध पुंडीर सरित की सरपरस्ती व किसलय क्रांतिकारी एवं पंकज त्यागी के संयुक्त रुप संचालन में मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ कवि राम शंकर सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । शामली से ओज कवि योगेन्द्र सुंदरियाल, देहरादून से कवयित्री डा.श्रीमती आरती रावत पुण्डीर,कानपुर से कवयित्री श्रीमती डा. अंजना कुमारी, श्रीनगर गढ़वाल से श्रीमती माधुरी नैथानी के साथ ही नव सृजन संस्था के रचनाकारों सुबोध कुमार पुण्डीर सरित,सुरेन्द्र कुमार सैनी, सौ सिंह सैनी,नवीन शरण निश्चल ,श्रीमती अनुपमा गुप्ता, किसलय क्रांति कारी, पंकज त्यागी असीम, विकास चौधरी,श्रीमती मधुराका सक्सेना घनश्याम बादल,श्रीगोपाल नारसन, योगाचार्य श्रीराम, नीरज नैथानी आदि ने काव्य पाठ किया।कवि सम्मेलन में देश भक्ति की रचनाओं के साथ ही राष्ट्र वंदना के स्वर गुंजते रहे।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए तीन विशिष्ट विभूतियों शिक्षा के क्षेत्र में बाबू आशाराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम डाडा जलालपुर के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह पंवार,समाज सेवा व पत्रकारिता के लिए गोपाल नारसन तथा साहित्य के क्षेत्र में नीरज नैथानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post