हर घर तिरंगा अभियान के रंग में श्री केदारनाथ धाम में भी रंग गया


हर घर तिरंगा अभियान के रंग में श्री केदारनाथ धाम में भी रंग गया है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चल रहे अभियान के तहत रविवार को दूसरे दिन भी केदारनाथ मंदिर परिसर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 अगस्त, 2022, हर घर तिरंगा अभियान के रंग में श्री केदारनाथ धाम में भी रंग गया है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चल रहे अभियान के तहत रविवार को दूसरे दिन भी केदारनाथ मंदिर परिसर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने.अपने स्तर से आम जनमास को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम की श्रृंखला में बाबा केदारनाथ धाम में जिला प्रशासनए पुलिस प्रशासनए एनडीआरएफए एसडीआरएफ व मन्दिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में दूसरे दिन भी तिरंगा रैली निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई तिरंगा रैली आदि गुरु शंकराचार्य परिसर तक पहुंची। भारत माता की जयकारों और झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारों ने दर्शन करने पहुचें श्रद्धालुओं में भी जोश जगा दिया। रैली मंदिर परिसर में ही आकर खत्म हुई जहां पर एनडीआरएफ के नेतृत्व में मानव श्रंखला की मदद से 75 की आकृति बनाकर आज़ादी का 75 वें साल का संदेश दिया।

ADVERTISEMENT

Related Post