Latest News

देसंविवि एवं शांतिकुंज ने स्वतंत्रता दिवस को संकल्प दिवस के रूप मनाया


आजादी का अमृत महोत्सव के बीच आया ७६वां स्वतंत्रता दिवस को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। देसंविवि, शांतिकुंज एवं गायत्री विद्यापीठ परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर फहराया। वहीं देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में विवि के युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार १५ अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के बीच आया ७६वां स्वतंत्रता दिवस को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। देसंविवि, शांतिकुंज एवं गायत्री विद्यापीठ परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर फहराया। वहीं देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में विवि के युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली। पूरे उत्साह एवं जोश के साथ वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा लहराते चल रहे थे। इस अवसर पर शांतिकुंज, देव संस्कृति विवि एवं गायत्री विद्यापीठ में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत साहसिक एवं प्रेरणाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जोश एवं उत्साह से लबरेज इस कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति के मन में तिरंगा की शान को ऊँचा रखने हेतु चमक दिखाई दी। तो वहीं देसंविवि के युवा संगीतमय योगाभ्यास तथा गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों ने तिरंगा के रंगों में सुसज्जित पोशाकों से सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने देश की आन, बान, शान के प्रतीक तिरंगा के मान का परचम फहराने के प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आजादी का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनायें और हमारे सैनिकों की सुरक्षा के लिए भी भगवान से प्रार्थना करें। इस अवसर पर देसंविवि के कुलपति श्री शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा आदि सहित कनाडा, यूके, यूएसए, चीन आदि देशों से आये गणमान्य नागरिक तथा देश के कोने-कोने से आये कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post