Latest News

भूमापीठाधीश्वर ने चिकित्सालय प्रांगण में ध्वाजारोहण किया ।


महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे चिकित्सालय में कार्यरत् कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी नही बल्कि इस चिकित्सालय के परिवार का ही एक सदस्य है । कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नही होता, महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी तथा अन्य देशभक्तों को अपना आशीवार्द प्रदान किया और और स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल तथा श्री स्वामी भुमानन्द काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग, रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष, भूमापीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने चिकित्सालय प्रांगण में ध्वाजारोहण किया । सर्वप्रथम चिकित्सालय के संयुक्त सचिव देवराज सिंह तोमर, चिकित्सा अधिक्षक, डाॅ. आकाश जैन तथा नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्या, एस.एंग्यारकन्नी आदि ने पूज्य महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद जी महाराज का भूमा निकेतन आश्रम के प्रबन्धक राजेन्द्र शर्मा जी ने माला पहनाकर स्वागत किया । पूज्य महाराजश्री ने इस पुण्य अवसर पर समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे चिकित्सालय में कार्यरत् कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी नही बल्कि इस चिकित्सालय के परिवार का ही एक सदस्य है । कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नही होता, महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी तथा अन्य देशभक्तों को अपना आशीवार्द प्रदान किया और और स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी । इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आकाश जैन, डाॅ. आर.एस. प्रसाद, डाॅ. नितिन वर्मा, डाॅ सलोनी बस्सी , डाॅ. शिल्पा शर्मा, जनरल मैनेजर दिलजो थाॅमस, नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट जाॅयल थाॅमस तथा स्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज की उप-प्रधानाचार्य रुची चैहान तथा काॅलेज के अन्य स्टाफ आदि उपस्थि थे ।

ADVERTISEMENT

Related Post