Latest News

अखिल भारतीय स्तर पर इस बार उत्तराखंड राज्य को छठा स्थान दिलाने वाले कोटद्वार के 4 कैडेट्स सम्माà


कोटद्वार में आज प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में उत्तराखंड निदेशालय देहरादून का प्रतिनिधित्व करने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ०4 कैडेट्स को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

कोटद्वार दिनांक 0 4/फरवरी/2020 डॉ०पी०द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में उत्तराखंड निदेशालय देहरादून का प्रतिनिधित्व करने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ०4 कैडेट्स को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी। आपने कैडेट् आंचल गोसाई,स्वाति डोबरियाल, अभिनव जोशी को गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग के लिए एवं कैडेट मनदीप सिंह रावत को प्रधानमंत्री रैली में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने सम्मानित कैडेट्स एवं समस्त केडेट्स का मार्गदर्शन कर आगामी शिविर में ऐसी लगन और मेहनत के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की भी कामना की। प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने बताया की अखिल भारतीय स्तर पर इस बार उत्तराखंड राज्य का छठा स्थान था। इस विशेष स्थान हेतु उत्तराखंड के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा द्वारा उत्तराखंड राज्य को बेस्ट ऑल अराउंड इंप्रूवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। समस्त कैडेट्स की दिल्ली से देहरादून तक 31 जनवरी को वापसी हुई इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्त केडेट्स को शुभकामनाएं दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वरिष्ठतम प्राध्यापक विभागाध्यक्ष बीएड विभाग डॉ० डी०एम०शर्मा, डॉ० रीटा शर्मा, डॉ० निरंजना शर्मा, डॉ० अनुराग अग्रवाल, पूर्व एन० सी० सी० प्रभारी डॉ० प्रीति कुमारी, वर्तमान एन०एन० सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल उपस्थित रहें।

Related Post