Latest News

अलीपुर में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा ध्वजारोहण ।


नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव । विद्यालय के वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया । छात्रों को आशीष वचन के द्वारा संबोधित करते हुए प्रवीण कपिल ने कहा कि जीवन मे अनुशासन व महेनत के द्वारा कुछ भी हासिल किया जा सकता है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 15-8-22 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव । विद्यालय के वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया । छात्रों को आशीष वचन के द्वारा संबोधित करते हुए प्रवीण कपिल ने कहा कि जीवन मे अनुशासन व महेनत के द्वारा कुछ भी हासिल किया जा सकता है । कार्यक्रम में छात्रों द्वारा देश प्रेम गीत, नृत्य, कविता आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । अनुदेशक संदीप कुमार, सुबोध कुमार व लेखाकार नितिन द्वारा बच्चों को सुंदर सुंदर कार्यक्रम तैयार कराए गए । कार्यक्रम के अंत मे छात्रों व उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों को मिष्ठान वितरित करा गया । इस अवसर पर रा. प्रा. वी. अलीपुर से कविता धीमान, रा. उ.प्रा. वी. इब्राहिमपुर से रवि चंद्रा, पूनम कपिल, हर्षीत कपिल, सुमित, आशुतोष अरोड़ा, विद्यालय स्टाफ नितिन, संदीप कुमार, सुबोध कुमार, हरिओम, मुकेश, रुस्तम, सत्यवीर, सूरज, अभिभावक व विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे ।

ADVERTISEMENT

Related Post