Latest News

ब्लॉक स्तरीय योग ओलम्पियाड मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


श्रीनगर गढ़वाल: योग बच्चों के शारिरिक सामाजिक संवेगात्मक एवं मानसिक रुप से अत्यंत लाभप्रद है। विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर एनसीआरटी के माध्यम से विद्यालय पाठ्यचर्या में योग शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

ब्लॉक स्तरीय योग ओलम्पियाड मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा श्रीनगर गढ़वाल: योग बच्चों के शारिरिक सामाजिक संवेगात्मक एवं मानसिक रुप से अत्यंत लाभप्रद है। विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर एनसीआरटी के माध्यम से विद्यालय पाठ्यचर्या में योग शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। एनसीएफएल 2005 में भी इस पर बल दिया गया है। इसीक्रम में बुधवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय योग ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित कि गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा अधिकारी पी एल भारती , डायट प्रवक्ता श्रीमती ममता शर्मा श्री कृपाल सिंह पटवाल और प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन पंवार द्वारा सयुंक्त रूप से औपचारिकता के साथ किया। इस अवसर पर योग विभाग केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर प्रशिक्षु योग के छात्रों द्वारा मूल्यांकन का योग की विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराया।संचालन मुकेश काला द्वारा किया गया। षट्कर्म / शुद्धिक्रियाएं,आसन,प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा एवं बन्ध आयोजन में विकास खण्ड खिर्सू के जूनियर स्तर केविद्यालयो के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेड़ा,न० नपा० जू० हा० श्रीनगर,जू००हा० सोडू,रा० जू० हा० डांग, राजकीय इंटर कॉलेज नवारवाल,रा० इ० का० सुमाडी ,रा ० क०उ० मा० वि० सुमाडी राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल चमराडा राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत राजकीय जूनियर हाईस्कूल खोला राजकीय जूनियर हाईस्कूल काण्डई खाल राजकीय जूनियर हाईस्कूल सौडू राजकीय नन्दन नगरपालिका श्रीनगर एवं राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली रहा। प्रतियोगिता में पदमेन्द्र लिगंवाल टी पी डिमरी ,शंकरमणि थपलियाल,चन्द्रमोहन बिष्ट,नवीन नेगी,नीलम थपलियाल चन्द्र मोहन बिष्ट मनोज नौडियाल ,राखी काला,सन्ध्या भण्डारी,संजय नौडियाल राकेश चन्द्र वाजपेयी ,मनोज नौडियाल,संजय नौडियाल,प्रतिमा थपलियाल, तोता राम चमोली रोहित देवराडी, ने सहयोग प्रदान किया। योग प्रतियोगिता के आधार पर निम्न छात्रों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया। बालक वर्ग जूनियर स्तर,सूरज, राजकीय इंटर कॉलेज नवारवाल, दिनेश ,नन्दन, नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल, आदित्य, राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली,तनुज रा० जू० हा०काण्डईखाल बालिका वर्ग कुमारी दिव्या राजकीय उ० मा० वि० श्रीकोट गंगानाली, कुमारी रजनी राजकीय उ० मा० वि० श्रीकोट गंगानाली,कुमारी शिवानी राजकीय उ० मा० वि० श्रीकोट गंगानाली, कुमारी सुहानी, राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल चमराडा बालक वर्ग माध्यमिक, तरुण, राजकीय इंटर कॉलेज नवारवाल, अंकित ,रा०इ०का०० सुमाडी, रजत ,राजकीय इण्टर कालेज नवारवाल, बलवीर,रा० इ० का० सुमाडी बालिका वर्ग माध्यमिक, अनामिका,राजकीय इंटर कॉलेज नवारवाल, तनिष्का, रा० बा० इ० का०श्रीनगर गढ़वाल, मीनाक्षी, क०हाईस्कूल सुमाडी, स्तुति ,राजकीय इण्टर कालेज नवारवाल

Related Post