Latest News

पौड़ी के यमकेश्वर में भारी तवाही


जनपद पौड़ी की तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तार्गत देर रात हुई अतिवृष्टि के चलते कई स्थानों पर अनेेेक सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध हुए है जबकि कुछ आवासीय भवन पूर्ण अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। ग्राम बिनख पट्टी उदयपुर पल्ला-03 तहसील यमकेश्वर की दर्शनी देवी उम्र 70 वर्ष मकान क्षतिग्रस्त होने से निधन हो गया। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे घटना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मुख्यालय से प्रस्थान कर चुके है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 20 अगस्त, 2022, जनपद पौड़ी की तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तार्गत देर रात हुई अतिवृष्टि के चलते कई स्थानों पर अनेेेक सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध हुए है जबकि कुछ आवासीय भवन पूर्ण अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। ग्राम बिनख पट्टी उदयपुर पल्ला-03 तहसील यमकेश्वर की दर्शनी देवी उम्र 70 वर्ष मकान क्षतिग्रस्त होने से निधन हो गया। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे घटना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मुख्यालय से प्रस्थान कर चुके है। देर रात हुई अतिवृष्टि से यमकेश्वर तहसील के ग्राम बिनक, आबई, पम्बा वल्ला, मराल, दिबोगी, बैरागढ़, बूंगा, महेड, काण्डई, पटना, उमरौली, बिथ्याणी, बडोली बड़ी, सिलसारी तिमली, सिनाता आदि गांव प्रभावित हुये है। ग्राम दिबोगी में 01 भैंस, काण्डई में 01 गाय, मराल में 02 गाय की मृत्यु हुई है जबकि बडोली में गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 01 गाय 01 भैंस मलबे में दब गये, ग्राम सिनाता पट्टी विचला बदलपुर 03 तहसील रिखणीखाल में दो मंजिला गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 01 बैल की मृत्यु व 01 गाय गभ्भीर रूप से घायल हो गयी। आवासीय भवनों में ग्राम आवई में 01, पम्बा वल्ला में 03, बैरागढ में 03, बूंगा में 05 तथा बिनक में 01 भवन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि महेडा में 03 गौशाला, मराल में 01 चक्की, पटना, बिडोली व बूंगा में 01-01 शौचालय, विथ्याणी व विडोली में 01-01 गौशाला बैरागढ में 03 वाहनों को क्षति पहुंची है तथा ग्राम उमरौली में 02 आवासीय भवनों में मलबा आ गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post