हरिद्वार में वर्षा के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, आपदा प्रशासन अलर्ट।


पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जल स्तर बढ़ गया है और इस सीजन में गंगा पहली बार खतरे के निशान को पार करके बह रही है ,गंगा का जलस्तर 294.05 मीटर पहुंच गया है और यह खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर है आज ही इससे पहले गंगा का जलस्तर 294.10 मीटर तक पहुंच गया था, खतरे का निशान 294 मीटर है जबकि चेतावनी लेवल 293 मीटर है |

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 20 अगस्त (विकास शर्मा) पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जल स्तर बढ़ गया है और इस सीजन में गंगा पहली बार खतरे के निशान को पार करके बह रही है ,गंगा का जलस्तर 294.05 मीटर पहुंच गया है और यह खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर है आज ही इससे पहले गंगा का जलस्तर 294.10 मीटर तक पहुंच गया था, खतरे का निशान 294 मीटर है जबकि चेतावनी लेवल 293 मीटर है ,गंगा के जलस्तर बढ़ने से और खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने से जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन ने मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और सभी बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिले के अधिकारियों द्वारा लगातार गंगा के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है और गंगा के किनारे रहने वाले लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे गंगा किनारे ना जाए। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के अनुसार भीमगोड़ा बैराज पर वर्तमान में जो गंगा का जलस्तर था 294 .10 मीटर था अब यह जल 294.05 हो गया है और लेकिन अभी ऐसी कोई दिक्कत की बात नहीं है, उन्होंने यहां से लेकर बैरागी कैंप तक निरीक्षण किया है और गंगा के किनारे बसे हुए लोगों को अलर्ट किया है , सभी बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता हेडवर्क हरिद्वार का कहना है कि गंग नहर में सिल्ट आने से गंग नहर को बंद कर दिया गया है, दरअसल ऊपर के जितने पहाड़ी जनपद हैं, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी आदो सभी में बारिश हो रही है, बरसात का पानी ऊपर से नीचे आ रहा है इसकी वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ा है।

ADVERTISEMENT

Related Post