Latest News

"भिक्षा नहीं, शिक्षा दें "


ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा स्कूली बच्चों को व स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, मानव तस्करी, पुलिस इमरजेंसी नंबर 112, चाइल्ड लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,उत्तरकाशी के दूरभाष नम्बर 7579245258 का भी प्रचार प्रसार किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुक्ति अभियान" के तहत अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू उत्तरकाशी/ऑपरेशन मुक्ति टीम के नेतृत्व में बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण ( Awareness/ enforcement period) के ‌अनुक्रम मे दिनांक 22.08.2022 को केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी में एवं अन्य जगहों पर ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा स्कूली बच्चों को व स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, मानव तस्करी, पुलिस इमरजेंसी नंबर 112, चाइल्ड लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,उत्तरकाशी के दूरभाष नम्बर 7579245258 का भी प्रचार प्रसार किया गया। पोस्टर,पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया,अभियान की थीम बच्चों को "भिक्षा नहीं, शिक्षा दें " Support to educate a child,बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया,बाल भिक्षावृत्ति/बाल श्रम से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post