पुलिस ने नदी किनारे बने घाटों पर पम्पलेट चस्पा कर आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक


पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशामुक्ति देवभूमि, मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए दिन- प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है, युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशे के आदी युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशामुक्ति देवभूमि, मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए दिन- प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है, युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशे के आदी युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है तो दूसरी और जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में नशामुक्ति देवभूमि अभियान को आगे बढ़ाते हुए कल दिनांक 23.08.2022 को दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी में भागीरथी नदी किनारे बने घाटों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करने सम्बन्धी पंपलेट चस्पा कर आमजन को जागरूक किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post