Latest News

हरिद्वार बरसाना धाम कालोनी शान्तरशाह में अनाधिकृत रूप से बन रहे धार्मिक निर्माण को किया सील


हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह पंतजलि क्षेत्र में 09 अनाधिकृत कालोनियों को मौके पर सील किया गया साथ ही बरसानाधाम कालोनी शान्तरशाह में अनाधिकृत रूप से बन रहे धार्मिक निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनाधिकृत कालोनियॉ सहदेवपुर मार्ग शान्तरशाह में अवैध रूप से विकसित की गयी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जिलाधिकारी हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में ंसचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह पंतजलि क्षेत्र में 09 अनाधिकृत कालोनियों को मौके पर सील किया गया साथ ही बरसानाधाम कालोनी शान्तरशाह में अनाधिकृत रूप से बन रहे धार्मिक निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनाधिकृत कालोनियॉ सहदेवपुर मार्ग शान्तरशाह में अवैध रूप से विकसित की गयी है। साथ ही हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत श्याम चौहान द्वारा डी-11 गली फ्रेडन्स कालोनी सुभाषनगर, ज्वालापुर, जिला-हरिद्वार में भी अवैध कालोनी को सील किया गया। प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यवाही उत्तम सिंह चौहान (सचिव ह0रू0वि0प्रा0), विजय नाथ शुक्ला (संयुक्त सचिव/ उप जिलाधिकारी रूडकी), माधवानन्द जोशी (अधिशासी अभियन्ता), डी0एस0रावत व पंकज पाठक (सहायक अभियन्ता), ललित मोहन पोखरियाल(नायब तहसीलदार रूडकी), संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

ADVERTISEMENT

Related Post