Latest News

युवा जागृति मंच का आमरण अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी, संतो व सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन।


नशे के खिलाफ सिंहद्वार पर आयोजित युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन को महामंडलेश्वर राममुनि, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल, बाबा हठयोगी, महंत दुर्गादास, महंत वष्णिु दास, महंत प्रेमदास, पंडित अधीर कौशिक आदि ने समर्थन दिया। इसी कड़ी में कनखल प्रजापति समाज के प्रधान सुनील प्रजापति, आदित्य, मुकेश, सर्वेश्वर प्रजापति इत्यादि ने भी समर्थन दिया। आमरण अनशन स्थल पर वरिष्ठ समाज सेवी जेपी बडोनी, नरेंद्र श्रमिक, डॉ. विपिन एवं जिला पंचायत सदस्य अंसुल भारद्वाज, जीएम नरेंद्र गिरी, आदित्य गौड़ आदि ने भी अनशन को समर्थन दिया। आमरण अनशन पर बैठे युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ता मनीष चौहान ने बताया कि जब तक धर्मनगरी से स्मैक के नशे को समाप्त नहीं किया जाता है, आमरण अनशन जारी रहेगा।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा (हरिद्वार)

हरिद्वार 26 अगस्त हरिद्वार नगरी में बढ़ते हुए नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहा युवा जागृति विचार मंच का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धर्मनगरी के कई संतों और संगठन के पदाधिकारियों ने आमरण अनशन को अपना समर्थन दिया। नशे के खिलाफ सिंहद्वार पर आयोजित युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन को महामंडलेश्वर राममुनि, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल, बाबा हठयोगी, महंत दुर्गादास, महंत वष्णिु दास, महंत प्रेमदास, पंडित अधीर कौशिक आदि ने समर्थन दिया। इसी कड़ी में कनखल प्रजापति समाज के प्रधान सुनील प्रजापति, आदित्य, मुकेश, सर्वेश्वर प्रजापति इत्यादि ने भी समर्थन दिया। आमरण अनशन स्थल पर वरिष्ठ समाज सेवी जेपी बडोनी, नरेंद्र श्रमिक, डॉ. विपिन एवं जिला पंचायत सदस्य अंसुल भारद्वाज, जीएम नरेंद्र गिरी, आदित्य गौड़ आदि ने भी अनशन को समर्थन दिया। आमरण अनशन पर बैठे युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ता मनीष चौहान ने बताया कि जब तक धर्मनगरी से स्मैक के नशे को समाप्त नहीं किया जाता है, आमरण अनशन जारी रहेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post