Latest News

के.एल. डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन


इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- जूनियर को स्कूल स्तर पर इनोवेशन और समस्या सुलझाने के दृष्टिकोण की संस्कृति बनाने के लिए छात्रों के लिए भी पेश किया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून- 26 अगस्त 2022, इंडिया - स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एस.आई.एच) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की अध्यक्षता में भारत सरकार की पहल है जो छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। आज के.एल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी ने 2 दिवसीय भव्य कार्यक्रम के समापन की मेजबानी की, जिसका उद्घाटन अजय रेड्डी, अध्यक्ष, .पी.एस.एस.डी.सी (ए.पी राज्य कौशल विकास निगम), लावण्या, जॉइन्ट डायरेक्टर ए.पी इनोवेशन सोसायटी और मनोज धारप, नोडल सेंटर हेड (एम.आई.सी और ए.आई.सी.टी.ई प्रतिनिधि) ने डॉ जी पारधा, सारधी वर्मा, डीन कौशल विकास और अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- जूनियर को स्कूल स्तर पर इनोवेशन और समस्या सुलझाने के दृष्टिकोण की संस्कृति बनाने के लिए छात्रों के लिए भी पेश किया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post