Latest News

श्री योगाभ्यास आश्रम में प्रातः और सायं योग प्रशिक्षण आरंभ


आस्था की नगरी हरिद्वार में कनखल स्थित श्री योगाभ्यास आश्रम में चल रहे योग प्रशिक्षण में आश्रम के प्रेरणा स्रोत महाप्रभु रामलाल महाराज, परमयोगेश्वर मुल्कराज महाराज, सद्गुरु स्वामी देवी दयाल महाराज की अपार अनुकंपा व आशीर्वाद प्राप्ति हेतु योगाभ्यास आश्रम सन्यास मार्ग कनखल में हवन, भजन, कीर्तन, सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त रविवार प्रातः 11:00 से 1:00 से चलने वाले सत्संग उपरांत महाप्रभु जी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 27 अगस्त, आस्था की नगरी हरिद्वार में कनखल स्थित श्री योगाभ्यास आश्रम में चल रहे योग प्रशिक्षण में आश्रम के प्रेरणा स्रोत महाप्रभु रामलाल महाराज, परमयोगेश्वर मुल्कराज महाराज, सद्गुरु स्वामी देवी दयाल महाराज की अपार अनुकंपा व आशीर्वाद प्राप्ति हेतु योगाभ्यास आश्रम सन्यास मार्ग कनखल में हवन, भजन, कीर्तन, सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त रविवार प्रातः 11:00 से 1:00 से चलने वाले सत्संग उपरांत महाप्रभु जी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री योगाभ्यास आश्रम की प्रमुख योगाचर्या डॉ दमयंती ने जानकारी देते हुए बताया योगाभ्यास आश्रम में प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग प्रशिक्षण विगत कई माह से दिया जा रहा है। योगिक क्रियाओं को अपनाकर तथा योग साधना द्वारा कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आश्रम में अनुभवी योगाचार्य द्वारा नियमित रूप से योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग आचार्यों द्वारा मानव जीवन के दैनिक प्रचलन में चल रही माइग्रेन, बीपी, शुगर, तथा पेट व नेत्र संबंधी विकारों को योगिक क्रियाओं द्वारा किस प्रकार से निजात संभव है तथा संपूर्ण योग विषय की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। आश्रम में योग साधकों की बढ़ती संख्या और आग्रह से आश्रम मे साय 5:00 से 6:00 योग प्रशिक्षण क्लास आरंभ की गई है। आश्रम में नियमित योग साधना, ध्यान योग, प्राणायाम, जलनेति, वमन क्रियाओं के उपयोग से शारीरिक मानसिक व पेट तथा नेत्र संबंधी विकारों से निजात पाकर लोग अपनी जीवनशैली सफल बना रहे हैं। योगेश्वर प्रभु रामलाल जी ने जीवन भर लोगों के उत्थान के लिए व समाज की भलाई के लिए कार्य करते हुए योग के माध्यम से मनुष्य को योग की महत्ता से अवगत करा कर मानव जीवन का उद्धार किया। अपने गुरुदेव का अनुसरण करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर प्रभु जी के साधक योग की ज्योति को देश के कोने कोने में प्रज्वलित कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post