Latest News

गंगा स्नान करने आई बिछड़ी नन्ही बालिका को सीपीयू जबानों ने परिजनों से मिलाया।


हरिद्वार सीपीयू पुलिस के जवानों ने बिछड़ी बालिका को परिजनों से मिलवाया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार सीपीयू पुलिस के जवानों ने बिछड़ी बालिका को परिजनों से मिलवाया। मां बाप से बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलाना एक फरिश्ते का ही कार्य होता है ऐसा ही आज हमारी सीपीयू पुलिस के जवानों ने कर दिखाया। अपने परिजनों के साथ एक नन्ही बालिका स्नान करने आई होगी वह अकेली चंडी चौक पर बैठी बालिका जो कि परेशान रोती हुई दिखाई दी लेकिन वह अपना दुख किसी को बयां नहीं कर पा रही थी अगर वह किसी गलत हाथ लग जाती तो शायद उसके साथ क्या होता लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह सही हाथों लगी वहीं पर ड्यूटी पर तैनात सीपीयू के जवान वहां ड्यूटी कर रहे थे तभी एक जवान की उस पर निगाह पड़ी देखा के बालिका बहुत परेशान है और रो रही है उसे अपने पास बुला कर लाए और उसे बैठाकर उस बालिका को कुछ खिलाया पिलाया फिर उस बालिका से नाम पूछा वह बच्ची घबरा रही है कुछ बोल नहीं पा रही थी लेकिन हमारे सीपीयू के जवानों ने उस बच्ची से थोड़ा पूछताछ की पूछताछ में पता लगा की बालिका अपने परिवार से पिछड़ गई है। पुलिस द्वारा दिलासा देने पर पूछताछ मैं बालिका ने अपने घर का पता अमरिया उत्तर प्रदेश व अपने पिता के साथ हरिद्वार घूमने आना बताया तथा किसी कारणवश बिछड़ जाना बताया बालिका भूखी थी जिस पर सीपीयू कर्मी द्वारा उसे खाना खिलाया गया व उसके पिता की खोजबीन की गई जो कुछ समय पश्चात आनंदवन समाधि के पास परेशान हालत में दिखाई दिए। अपनी बच्ची को सुरक्षित देख कर बालिका के पिता काफी खुश हुए, सीपीयू पुलिसकर्मी द्वारा बालिका को उसके पिता को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।

Related Post