Latest News

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने मशरूम कंपोस्टिंग उत्पादन केंद्र भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शनिवार को बडा़लू के राजकीय पौधशाला में स्थित फल संरक्षण केंद्र व ट्रेनिंग सेंटर भवन एवं मशरूम कंपोस्टिंग उत्पादन केंद्र भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक उपकरण स्थापित करते हुए व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए फल संरक्षण केंद्र व ट्रेनिंग सेंटर एवं मशरूम कंपोस्टिंग उत्पादन केंद्र को आगामी 10 दिन के भीतर क्रियाशील(चालू) कर दिया जाए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 28/08/2022- जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शनिवार को बडा़लू के राजकीय पौधशाला में स्थित फल संरक्षण केंद्र व ट्रेनिंग सेंटर भवन एवं मशरूम कंपोस्टिंग उत्पादन केंद्र भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक उपकरण स्थापित करते हुए व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए फल संरक्षण केंद्र व ट्रेनिंग सेंटर एवं मशरूम कंपोस्टिंग उत्पादन केंद्र को आगामी 10 दिन के भीतर क्रियाशील(चालू) कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि फल संरक्षण केंद्र व ट्रेनिंग सेंटर में विद्युत कनेक्शन, रैंप निर्माण व शौचालय निर्माण आदि आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिये जायें। जिलाधिकारी ने राजकीय पौधशाला बड़ालू के प्रभारी अनित कुमार से कहा कि फल संरक्षण केंद्र व ट्रेनिंग सेंटर एवं मशरूम कंपोस्टिंग उत्पादन केंद्र की व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाते हुए केन्द्रों को चालू करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा केंद्रों के चालू नहीं होने तक उनके वेतन आहरण पर रोक लगी रहेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post