Latest News

माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला के जूनियर विंग में वार्षिक महोत्सव


माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला के जूनियर विंग में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया| इस अवसर पर छोटे – छोटे छात्र – छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया| कार्यक्रम की शुरुआत कला – विज्ञान प्रदर्शनी से हुई, जिसमे नन्हे छात्र – छात्राओं की प्रतिभा को लोगों ने खूब सराहा|

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

आज दिनांक 8 फरवरी 2020 को, माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला के जूनियर विंग में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया| इस अवसर पर छोटे – छोटे छात्र – छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया| कार्यक्रम की शुरुआत कला – विज्ञान प्रदर्शनी से हुई, जिसमे नन्हे छात्र – छात्राओं की प्रतिभा को लोगों ने खूब सराहा| मुख्य अतिथि द्वारा दीया प्रज्वलित करते ही, स्वागत गान की प्रस्तुति की गई| सभी कार्यक्रमों को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया गया| ‘प्ले ग्रुप व नर्सरी कक्षा के छात्र – छात्राओं द्वारा, ‘ प्रकृति के निर्माण’ (FIVE ELEMENTS OF EARTH) पर नृत्य प्रस्तुत किया गया| घर – घर में चूहों की समस्या पर कक्षा एक के छात्र – छात्राओं ने (Pied – Piper) नामक नाटक की प्रस्तुति की, जिसकी सभी लोगों ने काफी प्रशंसा की| ‘वातावरण बचाने की पहल’ पर भी नृत्य प्रस्तुत किया गया| द्वितीय व तृतीय कक्षा के छात्र – छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमे कि, शिक्षक व अभिभावक के संबंधों का एक चित्र पेश किया गया| विद्यालय में ‘विकल्प’ संस्था ने भी एक प्रस्तुति दी, जिसमे की उन्होंने लोगों को मैथ – लैब से जुड़ी आवश्यक बातों की जानकारी दी| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री गिरीश कुमार (डी• आई• जी• , सी•आर•पी• एफ•) व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रसन्ना पात्रो जी ( निदेशक - राजाजी राष्ट्रीय पार्क) ने नन्हे – मुन्हों की प्रतिभा को खूब सराहा व उनको देश के भविष्य की धरोहर बताया व उनके साथ अपने छात्र अनुभव साझा किए। छात्रों के साथ- साथ, उन्होंने अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति संजीदा होने के लिए कहा। प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की उन्होंने भूरी – भूरी प्रशंसा की| कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय की वार्षिक पत्रिका – ‘आकार’ का मंचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विद्यालय निदेशक, श्री अर्पित पंजवानी जी व विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा किया गया| जूनियर विंग की वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय की संयोजक श्रीमती अनुराधा ढ़ोंडियाल ने प्रस्तुत की व विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को जन – मानस के सामने रखा| विद्यालय के निदेशक श्री अर्पित पंजवानी जी ने आए गए सभी लोगों का अभिवादन कर छात्रों की मेहनत को खूब सराहा व कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए छात्र जीवन को, सम्पूर्ण जीवन की आधारशिला बताया व उनको कोई भी कार्य दृढ – निश्चय के साथ करने की सलाह दी| विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ओहरी जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए बच्चों के कार्य की प्रशंसा की| कुछ अन्य गढ़वाली नृत्य व नाटक भी कार्यक्रम का अहम् भाग रहे व छोटे – छोटे छात्र – छात्राओं ने लोगों का खूब मनोरंजन किया| XCEED शिक्षा के माध्यम से शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई| न सिर्फ नाटक, नृत्य, बल्कि योग को जीवन का अहम् अंग बताते हुए, छात्र – छात्राओं ने योग कला कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया| कार्यक्रम के दौरान, श्री महेश पंजवानी, श्रीमती दिव्या पंजवानी इत्यादि मौजूद रहे| कार्यक्रम का समापन – राष्ट्रगान के साथ हुआ|

Related Post