Latest News

स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाने को लेकर अपर जिला अधिकारी ने ली बैठक।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हरबीर सिंह ने स्वतंत्रता  दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर समस्त विभागीय अधिकारीयो की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में ली। उन्होंने उत्तरखण्ड शासन के द्वारा निर्धारित दायित्व बैठक विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सौंपे।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हरबीर सिंह ने स्वतंत्रता  दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर समस्त विभागीय अधिकारीयो की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में ली। उन्होंने उत्तरखण्ड शासन के द्वारा निर्धारित दायित्व बैठक विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सौंपे। उन्होंने विभागों को अवगत कराया कि सभी शासकीय अशासकीय कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रातः 09 बजे राष्ट्र ध्वजारोहरण किया जायेगा। इसके बाद सभी अधिकारी 9 बजकर 30 मिनट पर जिला मुख्यालय में होने वाले ध्वजारोहण में प्रतिभाग करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 14 अगस्त 2019 को जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों में क्रास-कंट्री दौड़ का आयोजन कराया जाएगा। दौड़ प्रातः 8.00 बजे से भगतसिंह चैक से प्रारम्भ होकर टिबड़ी तिराहे से होते हुए राजकीय इंटर काॅलेज, भेल के सामने से बीएचईएल के प्रशासनिक भवन के सामने से होकर केन्द्रीय विद्यालय के मैन गेट पर समाप्त होगी। दौड़ में विभिन्न वर्गों केे बालक/बालिका, पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। दौड़ में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। जिले भर से दौड़ में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 14 अगस्त 2019 को प्रातः 7.00 बजे से 7.30 बजे तक अपने नाम की प्रविष्टि करा सकते हैं। 12 से 16 वर्ष के आयु के बालक/बालिकाएं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से अपना आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करायेंगे। बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी को दौड़ में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न कार्यालयों को वृक्ष उपलब्ध कराते हुए कराया जायेगा। इस क्रम में वन विभाग द्वारा रोशनाबाद मुख्यालय परिसर में नीम के पेड़ भी लगाये जायेगे। जिसके हरिद्वार विकास प्राधिकरण ट्री गार्ड उपलब्ध करायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रभातफेरी, वाद-विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता विद्यालयों में करायी जायेगी। सभी शासकीय विद्यालय 10 पौधे विद्यालय में लगायेंगे। पंचायतीराज विभाग ग्राम स्तर पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को आयोजित करेगा। जिसमें विजन 2020, स्वच्छता, परिवार नियोजन के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया जायेगा।  14 अगस्त से ही नगर निगमों, नगर पंचायतों द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर अपने क्षेत्रों को स्वच्छ किया जाये। यदि किसी महापुरूष और प्रसिद्ध व्यक्ति की प्रतिमा क्षेत्र में स्थापित है तो उसको विशेष रूप से स्वच्छ किया जाये। शहर में मुख्य स्थानों पर देशभक्ति गीत चलाये जायें, 14 अगस्त की रात्रि से सभी शासकीय भवनों को कम खपत वाले बल्बों से प्रकाशित किया जायेगा।

Related Post