Latest News

हरिद्वार कांग्रेस सेवादल ने भारत जोड़ो तिरंगा मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


हरिद्वार कांग्रेस सेवा दल के भारत जोड़ो तिरंगा मार्च को आज दूसरे दिन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की अनुशासन समिति के महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सूखी नदी खड़खड़ी हरिद्वार से हरी झंडी दिखाकर डोईवाला के लिए रवाना किया

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार कांग्रेस सेवा दल के भारत जोड़ो तिरंगा मार्च को आज दूसरे दिन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की अनुशासन समिति के महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सूखी नदी खड़खड़ी हरिद्वार से हरी झंडी दिखाकर डोईवाला के लिए रवाना किया , भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 75 वे जन्म जयंती वर्ष पर कांग्रेस सेवादल देशभर में तिरंगा पद मार्च का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरुआत उत्तराखंड राज्य में लक्सर से हुई है, यह तिरंगा मार्च आज दूसरे दिन हरिद्वार से डोईवाला के लिए रवाना हुआ है , इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता इस मार्च के बाद 15 मार्च 2020 को काशीपुर से रुद्रपुर तक भारत जोड़ो तिरंगा पद मार्च का आयोजन करेगा , रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस की आन बान शान के लिए कांग्रेस सेवा दल इस तरह के कार्यक्रम जारी रखेगा और कांग्रेस सेवा दल के संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगा, तिरंगा पद मार्च में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता बोलो भारत माता की - जय जय जय, देश का झंडा तिरंगा - नहीं चलेगा तो रंगा, कांग्रेस के सम्मान में - सेवा दल मैदान में,तब लड़े थे गोरों से- अब लड़ेंगे चोरों से जैसे नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा झंडा लेकर डोईवाला के लिए रवाना हुये, मार्च में शामिल होने वालों में जसवीर सिंह, डॉ0 नौमान रजा, जोगिंदर सिंह ,हाजी फैयाज अली , मोहन सैनी, प्रवेश गुज्जर, विकास रस्तोगी,मोनू चौधरी,, अमृतलाल ,अमन चौधरी डॉक्टर जमशेद ,अकील हसन, सुमित भाटिया, मधुकांत गिरी , मुकेश आहूजा , ऋषभ कांत गोस्वामी , मधुगिरी, अनुज दुर्गापाल, राजेंद्र दुर्गापाल अमित राजपूत आदि उपस्थित थे।

Related Post