Latest News

विधायक पर लगाया गुरुकुल महाविद्यालय कब्जाने का आरोप, केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन


जसवंत उर्फ स्वामी यतीश्वरानन्द के गुरूकुल महाविद्यालय को कब्जाने के प्रयास के विरोध में अंतरंग सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवें दिन भी अपना धरना प्रर्दशन जारी रखा धरने की अध्यक्षता राकेश चैहान ‘ठेकेदार’ द्वारा की गयी। संस्था के मंत्री सभा यशपाल सैनी ने बताया कि स्वामी यतीशवरानन्द के द्वारा गुरूकुल के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार 16 फरवरी 2020। जसवंत उर्फ स्वामी यतीश्वरानन्द के गुरूकुल महाविद्यालय को कब्जाने के प्रयास के विरोध में अंतरंग सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवें दिन भी अपना धरना प्रर्दशन जारी रखा। धरने की अध्यक्षता राकेश चैहान ‘ठेकेदार’ द्वारा की गयी। संस्था के मंत्री सभा यशपाल सैनी ने बताया कि स्वामी यतीशवरानन्द के द्वारा गुरूकुल के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें अपनी राजनीती का शिकार बनाया जा रहा है। इन लोगों ने गुरूकुल के प्रागण में लाउडस्पीकर भी लगा दिया है, जबकि 3 मार्च से विद्यार्थियों की परिक्षायें प्रारम्भ है। परन्तु इन्हें इससे कोई लेना-देना नही है। ये तो सिर्फ एक ही मकसद लिये हुए है कि किसी तरह गुरूकुल की अपार भू-सम्पदा को हड़प लिया जाये। इस सम्बन्ध में गुरूकुल महाविद्यालय का एक प्रतिनिधी मण्डल जिनमें क्षेत्रपाल सिंह चैहान, मुख्याधिष्ठाता, यशपाल सिंह सैनी, मंत्री सभा सहित अंतरंग के अनेक सदस्यों ने मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक को यतीश्वरानन्द के खिलाफ गुरूकुल कब्जाने के विरोध मंे एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि ये हरियाणा के लोगों को यहां लाकर कब्जा करना चाहता है। धरना स्थल पर डाॅ0 दयानन्द चैहान, क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष, हरिद्वार, मास्टर राजेन्द्र चैहान, एडवोकेट हरदम चैहान, राजाराम शर्मा, अनुज मुखिया, वीर प्रताप, तनु, शिवम, दिनेश चैहान, पंकज पांडे, विपिन्न, क्षेत्रपाल सिंह चैहान मुख्याधिष्ठाता, डाॅ0 यंशवंत सिंह चैहान, अजय नम्बरदार, प्रदीप चैहान, अनिल गोयल कृष्णपाल चैहान, नीरज चैहान, खुर्शीद चैहान, हरद्वारी लाल, धीरज चैहान, विनोद पुरी, आदि उपस्थित रहंे।

Related Post