Latest News

एस एम जेएनपीजी कॉलेज के खेल ग्राउंड में सीवर का पानी भरने से वार्षिक प्रतियोगिताएं स्थगित


अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आज एसएम जेएनपीजी कॉलेज के खेलकूद मैदान में सीवर का पानी भर गया। जिसके कारण कॉलेज में होने वाली वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

जल संस्थान के अस्थाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आज एसएम जेएनपीजी कॉलेज के खेलकूद मैदान में सीवर का पानी भर गया। जिसके कारण कॉलेज में होने वाली वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यहां यह सूच्य है कि इन प्रतियोगिताओं को प्रारंभ दिनांक 17 फरवरी( आज) से किया जाना था । कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि खेलकूद संपन्न कराने हेतु समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया था लेकिन सीवर कर्मचारियों की हड़ताल के चलते खेलकूद मैदान में सीवरेज लाइन से सीवर उबलने के कारण पानी भर गया है ।जिसके कारण अब नई तिथि घोषित होने तक खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है ।डॉ बत्रा ने बताया कि उन्होंने जब संस्थान के राकेश चौहान से इस संदर्भ में बातचीत की उन्होंने बताया कि 170 कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इसी सत्र में विधायक निधि से कॉलेज के खेल मैदान में एक नई सीवर लाइन को डाला गया था लेकिन इसके पश्चात भी समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं निकला है। डॉक्टर बत्रा ने बताया कि मुख्य खेलकूद अधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह तोमर आज अपनी टीम के साथ मैदान की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे हुए थे लेकिन मैदान में पानी होने के कारण मार्किंग एवं ट्रैक निर्माण का काम संभव नहीं है इस कारण से प्रतियोगिताओं को आगामी तिथि हेतु स्थगित कर दिया गया है ।इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर संजय माहेश्वरी एवं योगेश रवि कोच भी उपस्थित थे।

Related Post