Latest News

गंगा की अविरलता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया


मातृ सदन में मां गंगा की अविरल ता के लिए 66 दिन से आमरण अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती की तबीयत बिगड़ने पर प साध्वी को आज दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया बता दें की साध्वी पद्मावती मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को लेकर 66 दिन से लगातार मातृ सदन में अनशन कर रही है ।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार मातृ सदन में मां गंगा की अविरल ता के लिए 66 दिन से आमरण अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती की तबीयत बिगड़ने पर प साध्वी को आज दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया । बता दें की साध्वी पद्मावती मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को लेकर 66 दिन से लगातार मातृ सदन में अनशन कर रही है । उन्हें कुछ दिन पूर्व प्रशासन द्वारा रात्रि को मातृ सदन से उठाकर देहरादून दून हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया जा चुका है तभी से उनकी तबीयत लगातार गिरती जा रही है। मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद जी का आरोप है कि साध्वी पद्मावती को डॉक्टरों द्वारा गलत आरोप लगाकर उन्हें मानसिक टॉर्चर किया गया था जिसकी वजह से साध्वी की तबीयत खराब होती गई और उन्हें आज कनखल रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था वहां पर उपचार की समुचित सुविधाएं ना होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया था। लेकिन जब एंबुलेंस साध्वी को लेकर दिल्ली एम्स ले जा रही थी तो उन्हें प्रशासन द्वारा बहादराबाद पर रोक दिया गया था और उन्हें वापस ऋषिकेश एम्स में लाया जा रहा था तभी एंबुलेंस का पीछा करते हुए स्वामी शिवानंद जी की गाड़ी ज्वालापुर एंबुलेंस को रोक लेती हैं वहीं पर सीओ सिटी कहते हैं कि हम साध्वी को एअरलिफ्ट के माध्यम से दिल्ली ऐम्स ले जा रहे थे तभी स्वामी जी ने कहा कि आप एअरलिफ्ट के माध्यम से दिल्ली एम्स ले जाना चाहते हैं तो साध्वी को ले जा सकते हैं लेकिन आप उन्हें एम्स ऋषिकेश नहीं ले जा सकते सीओ सिटी ने अपने उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता की वार्ता करने के बाद सीओ सिटी ने स्वामी जी को बताया कि अगर एम्स ऋषिकेश ने रेफर किया तो हम एअरलिफ्ट के माध्यम से दिल्ली एम्स ले जाएंगे लेकिन स्वामी शिवानंद जी ने ऋषिकेश एम्स के लिए मना कर दिया उन्हें वापस एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली एम्स ले जाया गया स्वामी शिवानंद जी का आरोप है कि मुख्यमंत्री द्वारा जानबूझकर बहादराबाद मैं उनकी एंबुलेंस रोकवाकर 2 घंटा साध्वी को लेट किया गया है स्वामी सानंद व स्वामी निगमानंद की तरह यह सरकार साध्वी पद्मावती की भी हत्या करना चाहती है अगर साध्वी पद्मावती को एअरलिफ्ट द्वारा दिल्ली एम्स भेजना चाहती तो हरिद्वार और रुड़की में भी यह एअरलिफ्ट कर सकती थी साध्वी की एंबुलेंस को जानबूझकर 2 घंटे लेट किया गया है लेट होने के बावजूद भी साध्वी को बाई रोड ले जाकर दिल्ली एम्स मैं भर्ती कर दिया गया है वहां डाक्टरों ने साध्वी का उपचार शुरू कर दिया है।

Related Post