Latest News

केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को समयाबद्ध अवधि में लाभान्वित किया जाना हमारा लक्ष्य


जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर की उपस्थिति में जनपद हरिद्वार के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक भेल सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर की उपस्थिति में जनपद हरिद्वार के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक भेल सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को समयाबद्ध अवधि में लाभान्वित किया जाना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए आवश्यक है सभी विभाग एवं बैंक संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने जनपद के सभी पात्र किसानों किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी किये जाने हेतु चलाये गये 15 दिन के विशेष अभियान में प्रत्येक पात्र किसान को कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य को मिशन मोड़ में करने को कहा। जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिये कि अनावश्यक कारणों से किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त न करें, पहले संबंधित विभाग को सूचित करें तथा आवेदन की कमियों को दूर करने की कोशिश करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के बैंक खाता खोलने तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी बीमित करने के निर्देश दिये। ऐसे बैंक जिनकी उपलब्धि राष्ट्रीय लक्ष्य के सापेक्ष कम हैं, जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक मैनेजर को ऐसे बैंकों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति/जनजाति इत्यादि के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने, जिन बैंकों में राष्ट्रीय लक्ष्य के सापेक्ष ऋण जमा अनुपात कम है, अनुपात बढ़ाने तथा लक्ष्यों की अधिकतम प्राप्ति के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को कहा जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें। बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि साइबर क्राइम से खाताधारकों तथा आमजन को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मंडल प्रमुख पीएनबी नीरेन्द्र कुमार, प्रबन्धक रिजर्व बैंक देहरादून सुमन झा सहित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Post