Latest News

प्रशिक्षण के साथ आध्यात्म, सफलता की कुंजी - स्वामी अच्युतानन्द त


स्वामी भूमानन्द काॅलेज ऑफ नर्सिग में अघ्यनरत् एम.एस.सी. नर्सिग के छात्र-छात्राओं द्वारा फैकल्टी के कुशल नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘इनोवेटिव टीचिंग मैथड्स’ था।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. हेमन्त आर्या, मेडिकल इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादराबाद एंव संस्था के संयुक्त सचिव, श्री देवराज सिंह तोमर, श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डा. आकाश जैन, नर्सिंग डायरेटर प्रो. हन्सी नेगी एंव प्रधानाचार्या, प्रो0 एस. एंग्यारकन्नी द्वारा दीप प्रज्वल्लित किया गया । विशिष्ठ अतिथि एंव संस्था के संस्थापक श्री स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज द्वारा सभी को आशीर्वचन दिये। अपने सम्बोधन में महाराजश्री ने छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा को भी अपनाने पर प्रेरित किया, ताकि छात्र-छात्राओं का विकाश सही दिशा में हो सके और एक अच्छे नागरिक के रूप में देश के निर्माण में सहयोग कर सकें। कार्यशाला में बी.एस.सी. नर्सिग, जी.एन.एम. एंव फैकल्टी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का संचालन डा0 अंजना विलियम, श्रीमती रूचि, श्रीमती शोभिता बंसल द्वारा किया गया। श्री शोभित सिंपसन, कु0 रजनी, राखी, अनुभा प्रकाश, वैशाली सुयाल, कु0 वैशाली, श्रीमती ममता,कु. तरनदीप, हरप्रीत व समस्त फैकल्टी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

Related Post