Latest News

महाशिवरात्रि का स्नान पर्व सीवर के गंदे पानी में स्नान करने पर मजबूर रहे श्रद्धालु, नहीं ली किसï


आज महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर हर की पौड़ी पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई वही प्रशासन एवं गंगा प्रदूषण इकाई की लापरवाही के चलते सभी पंपिंग स्टेशन भीमगोडा, लोकनाथ घाट से सीवर का गंदा नाला गंगा में गिर रहा था।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

हरिद्वार में आज महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर हर की पौड़ी पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई वही प्रशासन एवं गंगा प्रदूषण इकाई की लापरवाही के चलते सभी पंपिंग स्टेशन भीमगोडा, लोकनाथ घाट से सीवर का गंदा नाला गंगा में गिर रहा था वहीं हजारों श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान कर रहे थे और जल भरकर शिवालयों पर चढ़ा रहे थे लेकिन बेचारे श्रद्धालुओं को क्या पता था कि यह सीवर का पानी भगवान से पर चढ़ा रहे हैं प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से आज लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ होता रहा लेकिन किसी ने कोई खबर तक नहीं ली के गंगा में गिरते हुए गंदे नालों को बंद करा सके दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा देश विदेश से आकर श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान कर रहे थे वहीं पर सीवर का गंदा पानी आज गंगा में गिर रहा था । लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं थी जो माँ गंगा में गिर रहे नालों को बंद करा सके जब इसकी जानकारी लोकनाथ घाट पर बने पंपिंग स्टेशन के एई से लेनी चाही तो उन्होंने उन्होंने पंपिंग स्टेशन की कमी को छुपाते हुए बताया कि यह सब बरसात का पानी है जब के बरसात रात्रि के समय हुई थी और यह वीडियो फोटो सुबह 10:00 से 11:00 के बीच की है और बरसात भी इतनी तेज नहीं थी जो 5 घंटे बाद तक भी सीवर का पानी गंगा में गिरता रहे । जबकि स्थानीय विधायक कैबिनेट के मंत्री हैं व यहां के सांसद केंद्रीय मंत्री हैं उसके बावजूद भी आए दिन माँ गंगा में सीवर का गंदा पानी गंगा में गिरता रहता है जिसकी किसी को कोई परवाह नहीं है जबकि पिछले वर्ष इन पंपिंग स्टेशनों में कैपेसिटी बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन फिर भी माँ गंगा में आए दिन सीवर का गंदा पानी गंगा में गिरता रहता है जिसकी परवाह न तो सरकार को ही है और ना ही यहां के जिम्मेवार अधिकारियों को ऐसे में माँ गंगा का दावा करने वाली सरकार कैसे माँ गंगा को स्वच्छ व निर्मल कर पाएगी।

Related Post