Latest News

सिडकुल में किरबी ने हर्षोल्लास से मनाया परिवार दिवस


सिडकुल में किरबी द्वारा आयोजित परिवार दिवस कार्यक्रम पिछले काफी वर्षों से मनाता चला रहा है यह कार्यक्रम किरबी इसलिए मनाता है कि कर्मचारियों का उत्साहवर्धन होता रहे और सभी में प्रेम प्यार बना रहे अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।

रिपोर्ट  - all news Bharat.com

हरिद्वार सिडकुल में किरबी द्वारा आयोजित परिवार दिवस कार्यक्रम पिछले काफी वर्षों से मनाता चला रहा है यह कार्यक्रम किरबी इसलिए मनाता है कि कर्मचारियों का उत्साहवर्धन होता रहे और सभी में प्रेम प्यार बना रहे । अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है अगर किसी कर्मचारी में कोई प्रतिभा है तो उसे उभारने के लिए उसे इस कार्यक्रम के माध्यम से उसे मंच पर मौका दिया जाता है और उसे सम्मानित भी किया जाता है इस तरह का कार्यक्रम सिडकुल में शायद ही कोई अन्य फैक्ट्रियों द्वारा किया जाता है । इस कार्यक्रम में कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं पिछले वर्षों की भॉति इस वर्ष भी किरबी बिल्डिंग सिस्टमस एण्ड स्ट्रक्चर्स ईडिया प्र0ली0 ने अपना परिवार दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वाईस प्रेसिडेन्ट, किरबी अन्तराष्ट्रिय, डी0राजू, किरबी हरिद्वार के वाईस प्रेसीडेंट-आपरेशन स्विन्दर पाल सिंह, किरबी हरिद्वार के असिस्टेन्ट वाईस प्रेसीडेंट, एच0आर0 सुधीर मेहता, असिस्टेन्ट वाईस प्रेसीडेंट एच0 आर0 हैदराबाद बी रामाचन्द्राराव, जी0 एम0, एचo आर0 हैदराबाद राजा महेन्द्रा, जी0 एम0 सेल्स एण्ड मार्किटिग राजीव श्रीवास्तव और जी0 एम0, नवीन बंसल ने दीप प्रज्वालित कर किया। किरबी परिवार की ओर से कई खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे दौड, रस्साकसी, म्युजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कर्मचारियों के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता जैसे डांस, कविता आदि में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमे सभी प्रतिभागियों को कम्पनी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। कम्पनी के कई कर्मचारियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया जिसमें प्रमुख रूप से किरबी के कर्मचारियों दिनेश, सोनापति पाण्डे, ब्रिजेश, रहमान, विकास, चिराग सेनी पुत्र मनोज सेनी, केशव शरन, कपिल, अगंद, साजिद, संजय शर्मा, सुरेश, चन्दकिरन, कृष्णा सिंह, हरिद्वार, हर्शित शर्मा, शुभम, रवि, सोनु, सन्तोष कुमार, कार्तिक पुत्र योगेन्द्र, पुत्री कृष्णा साहनी ने भाग लिया। सजय शर्मा द्वारा "किरबी की सफलता तु देख बबुआ मनमोहक गाना प्रस्तुत किया व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यकर्मो द्वारा दर्शको का मन मोह लिया। कम्पनी के कर्मचारियों के बच्चों द्वारा जिसमें मा0 चिराग सेनी सुपूत्र श्री मनोज सैनी की प्रस्तुति "छाप तिलक सब छिनी" से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे धिरेन्द्र चौहान, राजेश कुमार, गोपाल दत्त, कुशा टक्कर, नूर मोहम्मद, धरमेन्द्र, राबिन कुमार, वैभव कुमार, दिनेश, विशाल शर्मा, विवेक कुमार, अशोक त्यागी का विशेष योगदान रहा। किरबी परिवार के कई कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं एवं उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का प्रथम पुरस्कार श्री राज गोपाल (उत्पादन विभाग), द्वितीय पुरस्कार शहजाद अली (उत्पादन विभाग) एवं तृतीय पुरस्कार पवन कुमार (मेन्टिनेन्स विभाग) को दिया गया। कम्पनी के वी0 पी0-ऑपरेशन स्विन्दर पाल सिंह एवं ऐ० वी0 पी० मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग, सुधीर मेहता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा की इस तरह बढ चढ कर आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया जाये, वाईस प्रेसिडेन्ट, किरबी अंतरराष्ट्रीय, डी राजू, को कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर आभार व्यक्त किया। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी कर्मचारियों का धन्यवाद प्रकट किया।

Related Post