Latest News

जनसँख्या अनुपात ने हिन्दुओ को विनाश की ओर धकेल दिया है-संजय बजरंगी


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल भगवानपुर ब्लॉक में जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंगदल संजय बजरंगी ने बैठक को सम्बोधित करते कहा भगवानपुर हरिद्वार क्षेत्र में की बढ़ते हुए जातीय वैमनस्य और घटते हुए जनसँख्या अनुपात ने हिन्दुओ को विनाश की ओर धकेल दिया है।अब ऐसा लगने लगा है की बहुत जल्दी हिन्दू भारतवर्ष में पहले अल्पसंख्यक हो जाएगा और फिर मिट जाएगा यह देश केवल तभी तक धर्म निरपेक्ष और लोकतांत्रिक है जब तक यहाँ हिन्दू बहुसंख्यक हैं

रिपोर्ट  - 

आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल भगवानपुर ब्लॉक में जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंगदल संजय बजरंगी ने बैठक को सम्बोधित करते कहा भगवानपुर हरिद्वार क्षेत्र में की बढ़ते हुए जातीय वैमनस्य और घटते हुए जनसँख्या अनुपात ने हिन्दुओ को विनाश की ओर धकेल दिया है।अब ऐसा लगने लगा है की बहुत जल्दी हिन्दू भारतवर्ष में पहले अल्पसंख्यक हो जाएगा और फिर मिट जाएगा यह देश केवल तभी तक धर्म निरपेक्ष और लोकतांत्रिक है जब तक यहाँ हिन्दू बहुसंख्यक हैं जिस दिन यह देश मुस्लिम बाहुल्य हो जाएगा,उसके बाद यह देश अन्य सभी धर्मावलम्बियों का काल बन जायेगा जैसा की दुनिया का हर इस्लामिक देश होता है।अगर हिन्दू अपने अस्तित्व की रक्षा चाहते हैं तो उन्हें इस देश को मुस्लिम बाहुल्य होने से रोकना ही पड़ेगा वरना दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जो हिन्दुओ को शरण दे सके जिला मंत्री अंकुश हिंदुस्तानी ने कहा।की हिन्दुओ की इस दुर्दशा का कारण कोई और नहीं बल्कि स्वयं हिन्दुओ की अदूरदर्शिता, कायरता,अकर्मण्यता और कमीनापन है।हिन्दुओ की अपनी मूर्खता के कारण आज हिन्दुओ की संतानों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने उन्होंने कहा कि। जिला हरिद्वार। के भगवानपुर ब्लॉक में। धर्म प्रेमी हिन्दू हिंदू भाइयों से सनातन धर्म की रक्षा, सनातन धर्म के मानने वालों की परिवार और संतान सहित रक्षा करेंगे राष्ट्रीय गौ रक्षा परिषद जिला मंत्री अरविंद कुमार पांडे ने कहा।सनातन धर्म के शत्रुओ के समूह विनाश के लिये सर्वोच्च अध्यात्मिक हरिद्वार क्षेत्र मैं। सक्रिय सशक्त संगठन करने और संतो की शरण में हिंदू हृदय सम्राट। डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में। कार्य करने को आव्हान किया बैठक का संचालन संपत देश भक्ति गीत कहकर हिंदुत्व की बात रखी। अधिक कार्यकर्ता बंधु बैठक में आदि उपस्थित रहे।

Related Post