Latest News

श्रींनगर श्रीकोट, पौड़ी पेयजल योजना वाल्ब का ट्रायल उद्घाटन किया


उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर श्रीकोट, पौड़ी पेयजल योजना वाल्ब का ट्रायल उद्घाटन किया। उक्त पेयजल योजना से करीब 2 लाख लोगों को मिला षुद्ध पेयजल की सौगात।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौडी/श्रीनगर/दिनांक 25 फरवरी, 2020, सूबे के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर श्रीकोट, पौड़ी पेयजल योजना वाल्ब का ट्रायल उद्घाटन किया। उक्त पेयजल योजना से करीब 2 लाख लोगों को मिला षुद्ध पेयजल की सौगात। श्रीनगर सहित पौड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र होगे योजना से लाभान्वित। गत 12 वर्शो से लंबित पडी पेयजल योजना को मंत्री ने अपने कुषल नेतृत्व से युद्धस्तर पर कार्य करवा कर क्षेत्र वासियों को ऐतिहासिक सौगात दी। होली के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में श्रीनगर में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम होगें। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा0 रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जिला प्रषासन पौड़ी व टिहरी, तथा समस्त क्षेत्र के जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सोमवार को पानी का विधिवत षुभारंभ किया है। आज इसका वाल्ब खोला गया है। 15 दिन के भीतर पूरे श्रीनगर, कीर्तिनगर, पौड़ी आदि क्षेत्र में षुद्ध पानी पहुंच जायेगा। कहा कि गत 10 वर्शो से क्षेत्र में षुद्ध पेयजल को लेकर समस्या बनी हुई थी, जिसे निस्तारित किया गया है। इस पेयजल योजना से श्रीनगर, श्रीकोट, डांग, उफ्डा, पौड़ी ग्रामीण एवं नगर आदि क्षेत्र के लगभग 2 लाख लोग होगें लाभान्वित। उन्होने कहा कि होली के बाद श्रीनगर में मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में नागरिक अभिनन्द कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तथा वे स्वयं 13 वार्डाे एवं संबंधित क्षेत्र में भ्रमण/कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकोें को सरकार की ओर से षुद्ध पेयजल की बधाई देगें। उन्होने 12 वर्श में बांध बनकर तैयार होने तथा पेयजल की समस्या का निस्तारण होने पर उन्हे भी बधाई दी। दूसरी ओर उच्च शिक्षा मंत्री डा0 रावत ने अपने विधान सभा क्षेत्र भ्रमण/जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उल्ली में रा0उ0मा0वि0 उल्ली के कक्षा कक्ष को षिलान्यास किया तथा आईएलएसपी जलागम योजना की समीक्षा तथा ग्रामवासियों के साथ बैठक किया। वहीं थान में भी ग्रामवासियों के साथ बैठक कर लोगों की समस्या सुनी तथा निस्तारित किया। जबकि मरोड में जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्या सुनी एवं निस्तारण किया। उन्होने इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को कहा। निसणी में रा0उ0मा0वि0 निसणी के कक्षा कक्ष का लोकार्पण तथा बहुउद्देषीय बारातघर का शिलान्यास कर, ग्रामवासियों के साथ बैठक की। ग्रामसभा पसीणा में (जिठखोली एवं धुन्ना) के ग्रामीणों के साथ बैठक की। तथा बिडोली में विधायक निधि से निर्मित चैंरा के सौन्दर्यीकरण लोकापर्ण तथा जिला सहकारी बैंक/नाबार्ड द्वारा आयोजित डिजीटल गोश्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात देगें। इस मौके पर प्रदेष उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं आम जनमानस मौजुद थे।

Related Post