Latest News

श्रींनगर सरस मेले में चौहान ने अपनी गढवाली गीतों की प्रस्तुति से लोगों को खुब नचाया


प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के पांचवा दिवस।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर/दिनांक 29 फरवरी, 2020,प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के पांचवा दिवस की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत किया तथा डा0 रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गणमान्य लोगों के साथ विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालक की अनुरोध एवं पप्पू कार्की की फ्वां बागा रे.... गीत कल्पना चौहान के गायन पर डा0 रावत एवं जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कलाकरों के साथ नृत्य किया। इस मौके पर पद्यश्री कल्याण सिंह मैती को वन मंत्री डा0 रावत ने स्मृति/प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त कलाकारों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया। वन मंत्री डा0 हरक सिह रावत ने मेला प्रेमियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ईश्वर एवं भगवान बद्री, केदार की असीम कृपा से इतनी बड़ी हादसा होने के बाद लोक गायिका कल्पना चौहान हमारे बीच उपस्थित है। कार्यक्रम को लेकर उन्होने सभी कलाकारों को बधाई दी। आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के कलाकारों द्वारा घूमर और चिरमी लोक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को अपनी देश की विविध संस्कृति से रूबरू करवाया। जबकि चमोली जनपद के भोटिया कलाकार प्रेम हिन्दवाल ने अपने दलों के साथ पहाडी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं लोक गायिका कल्पना चौहान एवं उनके पुत्र रोहित चौहान ने अपनी गढवाली गीतों की प्रस्तुति से लोगों को खुब नचाया। रेखा धनाई ने अपने चटपटी बातों से कार्यक्रम को सरस बनाया। कल्पना चौहान के गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक एवं युवाओं ने खुब ठुमके लगाये। उक्त कार्यक्रम से पूर्व रिखणीखाल विकास खण्ड की महिला मंगल दलों द्वारा लोक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई वहीं महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास विभाग की गोष्ठी में विभागीय योजनाओं एवं कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी एवं राकेश भट्ट ने किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा गिरीश पैन्युली, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिह नेगी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, तहसीलदार सुनील राज सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व मेला प्रेमी मौजूद थे।

Related Post