Latest News

रिटायरमेंट की पार्टी में हर्ष फायरिंग से दो को गोली लगने से एक की हालत गंभीर


रिटायरमेंट की पार्टी में हर्ष फायरिंग होने से दो निर्दोष लोगों के गोली लगने से एक की हालत गंभीर बनी हुईं है उसे देहरादून जौली ग्रांट रेफर कर दिया गया है हरिद्वार उत्तराखंड पुलिस को बार-बार खबरों के माध्यम से चेताने के बावजूद भी हर्ष फररिंग करने वालों पर कर्यवाही न करने पर आज दो निर्दोष युवकों की जान खतरे में।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

आज लक्सर में एक रिटायरमेंट की पार्टी में हर्ष फायरिंग होने से दो निर्दोष लोगों के गोली लगने से एक की हालत गंभीर बनी हुईं है उसे देहरादून जौली ग्रांट रेफर कर दिया गया है हरिद्वार उत्तराखंड पुलिस को बार-बार खबरों के माध्यम से चेताने के बावजूद भी हर्ष फररिंग करने वालों पर कर्यवाही न करने पर आज दो निर्दोष युवकों की जान खतरे में है अगर पुलिस ऐसे लोगों पर कानूनी कर्यवाही कर देती तो आज इन निर्दोष लोगों को गोली न लगती लक्सर में रेलवे कॉलोनी स्थित रिटायर्ड महिला के आवास पर रिटायरमेंट की पार्टी का आयोजन था। जिसमें परिवार के लोगों के अलावा काफी जगह से उनके मेहमान भी आए हुए थे। पार्टी में डीजे पर फिल्मी घुनों पर नाच चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान नशे में दो अज्ञात युवक भी वहां पहुंचकर डीजे पर थिरकने लगे। थोड़ी देर बाद युवकों ने जेब से तमंके निकालकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से युवक पंकज उम्र (25) पुत्र इंद्राज निवासी टांडा महरौली और हिमांशु (11) पुत्र धीर सिंह निवासी नगला इमरती को गोली लग गई । गोली लगते ही पार्टी में हड़कंप मच गया। फायरिंग करने वाले युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगे। तभी पार्टी में मौजूद लोग तो दोनों घायलों को उठाकर लक्सर के अस्पताल ले गए, जबकि बाकी लोग फ़ायरिंग करने वाले युवकों के पीछे दौड़ पड़े। जिसमें एक युवक तो फरार हो गया, जबकि दूसरे को पकड़कर पुलिस के कर दिया कर दिया। जिसमें पंकज की हालत को गंभीर बताई गयी है उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया है। जबकि हिमांशु का उपचार स्थानीय डॉक्टर ही कर रहे हैं।

Related Post