Latest News

श्रींनगर में दस दिवसीय सरस मेला 2020 के आठवेें दिवस के आयोजित सांस्कृतिक संध्या


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने गणमान्य अतिथियांें के साथ सोमवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के आठवेें दिवस के आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौडी/श्रीनगर/दिनांक 03 मार्च, 2020,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने गणमान्य अतिथियांें के साथ सोमवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 के आठवेें दिवस के आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में रामपुर के शाहिद समी नियाजी ने कव्वाली की प्रस्तुति देकर आयोजित मेले में विविध संस्कृति की विविधता में एकता की एक ओर कड़ी जोड़कर लोगों सरस बनाया। उनके कव्वाली गायन से उपस्थित मेला प्रेमी एवं दर्शक भी समरस हुए, कव्वाली को थाप देने में रंगमत हो गये। साथ ही सभी लोगों ने उनकी कव्वाली गायन की सराहना करते हुए कलाकारों का प्रषंसा के साथ अभिनंदन किया। वहीं इससे पूर्व थराली के एक्सल ग्रुप ने पाण्डव नृत्य, रणभूत, नन्दा देवी राजजात तथा विभिन्न लोक गीतों की प्रस्तुति दी। जिससे लोेगों में धार्मिक एवं लोक संस्कृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला। उक्त कार्यक्रम से पूर्व नैनीडांडा विकास खण्ड की महिला मंगल दलों द्वारा लोक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जबकि नाबार्ड एवं उपासक (पर्वतीय आजीविका संवर्धन कम्पनी) की गोश्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें योजनाओं एवं कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई तथा महिला समूहों को चैक वितरित किये गये। आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया। कार्यक्रम मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी एवं राकेष भट्ट ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिह नेगी, परियोजना, एपीडी सुनील कुमार, डीडीओ पौडी वेदप्रकाष, एलडीएम नन्द किशोर शाह, डीडीएम नर्बाड भूपेन्द्र सिह, वित समन्यवयक उपासक डी. पी. भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, अ.अ. नगर पालिका प्रदीप विश्ट, तहसीलदार सुनील राज सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व मेला प्रेमी मौजूद थे।

Related Post